Spread the love

पढ़ने में कमजोर होते हुए भी एक तेजतरार छात्र की तरह सरकारी नौकरी के लिए Flashcards के सहारे आसानी से जीत हासिल किया जा सकता है। FAQ के सहारे आपके सभी प्रश्नों का जवाब DD Academy द्वारा दिया गया है।

गणित में बहुत कमजोर हूं; क्या मैं किसी सरकारी नौकरी की कंपटीशन को पास कर सकता हूं?

गणित कोई भी सीख सकता है और किसी भी लेवल के गणित को क्लियर कर सकता है— शर्त एक ही है की तैयारी सही मार्ग पर होना चाहिए| गणित में कमजोरी कोई स्थाई समस्या नहीं है और इससे बहुत ही आसानी से निजात पाया जा सकता है|

गणित में मुझे कुछ भी नहीं आता है– केवल थोड़ा बहुत जोड़ घटाव कर लेता हूं; सरकारी नौकरी की कंपटीशन की तैयारी की शुरुआत मुझे कैसे करनी चाहिए?

गणित के दो पहलू हैं— बेसिक गणित जिससे आप गणित के कैलकुलेशन कर पाते हैं और दूसरा गणित के कंसेप्ट जिससे सवाल को समझ कर आप सवाल का हल कर पाते हैं| गणित सीखने के लिए इन दोनों पहलुओं को आपको सीखना होगा|

आपका परिचय?

मैं 67 साल का एक रिटायर्ड वृद्ध प्रोफेसर हूं; 45 साल से ज्यादा वक्त से बच्चों को गणित पढ़ा रहा हूं और विशेषकर सरकारी नौकरी की कंपटीशन की तैयारी करने वालों को पिछले 12 सालों से मार्गदर्शन कर रहा हूं| यूट्यूब पर मेरे 1400 से ज्यादा वीडियो है, छे लाख 22 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है और दो करोड़ 85 लाख से ज्यादा लोगों ने मेरे वीडियो को देखा है एवं 37 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है और साथ ही साथ यूट्यूब पर सबसे पहले गणित पढ़ाने वालों में मैं एक हूं और 2015 से यूट्यूब से जुड़ा हुआ हूं, साथ ही यूट्यूब से पुरस्कृत भी हूं|

क्या वास्तव में 45 दिनों में जीरो लेवल से संपूर्ण गणित सीखा जा सकता है?

पहले यह संभव नहीं था| अब फ्लैश कार्ड के सहायता से 45 दिनों में गणित के जीरो लेवल से ( जहां केवल आपको जोड़ घटाव गुणा भाग आता है) वहां से पुलिस, डिफेंस, पटवारी, टेट एवं इस तरह के परीक्षा जहां एडवांस मैथ ( जैसे बीजगणित, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति के सवाल ज्यादा नहीं पूछे जाते हैं) से कम सवाल पूछे जाते हैं वैसे परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी 100% संभव है।

फ्लैश कार्ड क्या है?

आज के दिन हम गणित ऑनलाइन वीडियो देखकर या ऑनलाइन क्लास कर सीखते हैं। किसी गणित को सीखने के बाद उसे संपूर्ण रूप से दिमाग में स्थाई रूप से छाप देने का काम फ़्लैश कार्ड करता है और यह विधि विश्व में संपूर्ण रूप से प्रमाणित और एक्सेप्टेड है और विश्व के सारे चार करोड़ से ज्यादा छात्र इस विधि को अपने तैयारी में इस्तेमाल करते हैं— केवल भारतवर्ष में अभी तक इस विधि का कोई खास चलन नहीं हुआ है। इस तरह से यह भी बोला जा सकता है फ्लैश कार्ड को भारतवर्ष में स्थापित करने का काम डीडी अकैडमी द्वारा बड़े स्तर पर किया जा रहा है और वह भी 100% मुफ्त जिससे कि जो भी बच्चे आज खुद को कमजोर पाते हैं वह तेजी के साथ अपनी स्थिति में सुधार लाकर अपने सपने को वास्तविक रूप से कार्यान्वित कर सके।

अब फ्लैशकार्ड के साथ गणित अगले तीन पेजों को पढ़कर जानने के लिए यहाँ क्लिक करके आगे बढ़ें