Spread the love

अगर झटपट Success पाना चाहते हैं, कमजोर छात्र से तेज तरार बनना चाहते हैं तो Flashcards आपके लिए एक Great Tool होगा जिसका आप कल्पना भी कर नहीं सकते।


फ्लैश कार्ड में Log in कैसे करेंगे इस वीडियो को देखकर समझे

फ्लैश कार्ड में लॉगिन होने का लिंक

Click here to log in

फ्लैश कार्ड में लॉगिन होने के बाद क्या करें?

फ्लैश कार्ड में सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको कुछ नहीं करना है केवल आपको बैक करके इस पेज पर आ जाना है।

Now Click to Next Step For Flashcards


किसी समस्या पर मुझे WhatsApp करने के लिए क्लिक करे

अगर गणित के बेसिक में प्रब्लेम है तो पहले उसे ठीक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्लैश कार्ड को कबतक चलाया जाता है? Click here

फ्लैश कार्ड से जब भी सीखें, फ्लैश कार्ड को तबतक चलाएं जबतक Skilled level प्राप्त नहीं हो जाए। मैथ के लिए 10 सवाल के लिए अधिकतम 12 मिनट और GK/English/ Hindi/Current Affairs के 10 सवाल के लिए अधिकतम 5 मिनट लगता है। Skilled Level प्राप्त होने के बाद आपको मैसेज क्या आएगा उसका screen shot नीचे दिया गया है।

फ्लैश कार्ड की सफलता का राज क्या है? click here

मैं अभी आपसे एक सच्चाई शेयर करना चाहता हूं—मैंने जीवन में बहुत सारे ऐसे शिक्षक को देखें जिनका गणित पर पकड़ ना के बराबर था मगर पढ़ाने की कला उन्हें आता था और क्योंकि एक ही चीज सालों साल पढ़ाना पड़ता है तो सब कुछ खुद ब खुद याद हो जाता है। क्या आप इस बात को मानने को तैयार हैं कि अगर आपको गणित का शिक्षक बना दिया जाए और 5 साल तक आपको किसी क्लास को पढ़ाने दिया जाए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं तीसरे साल से आप बिना किसी झिझक के सफलतापूर्वक पढ़ा सकेंगे- चाहे आप इस बात को आज मानने को तैयार हो या ना हो ! क्योंकि सत्य एक ही है और वह है जो चीज आपके सामने बार-बार आता है– आप अनजाने में ही उस तथ्य में परिपक्व हो जाते हैं और फ्लेक्स कार्ड यही करता है ।

चलिए इस वीडियो को देख लेते हैं।।

फ्लैश कार्ड से क्या-क्या सीखा जा सकता है? click here

डिजिटल फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल विश्व के परिपेक्ष में अगर हम देखेंगे तो शायद ही कोई पढ़ाई का क्षेत्र होगा जहां इसका इस्तेमाल सफलतापूर्वक नहीं किया जाता है। चाहे गणित हो, लैंग्वेज पेपर हो, इतिहास भूगोल साइंस अर्थशास्त्र कानून संविधान या कोई भी क्षेत्र हो यह फ्लैश कार्ड आपको सफलता के चरम बिंदु तक ले जाने में संपूर्ण रूप से सक्षम है

हमारे देश में फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं होता है? click here

यह कहना गलत होगा कि हमारे देश में फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता है– भारत के टॉप इंस्टिट्यूट जहां लाखों लाख रुपए फी लिए जाते हैं -वहां इसका इस्तेमाल होता है जैसे दून स्कूल और कोटा के कुछ संस्थाएं। कारण यह है कि डिजिटल फ्लैश कार्ड बनाने के लिए भी तो कोई चाहिए जिसे इसे बनाने का अनुभव हो। हमारा देश विचित्र है- जब कोई चीज कोई एक बंदा शुरू करता है तभी दूसरे बहुत सारे आ जाते हैं जो इनका नकल करते है—- इस कारण रुक जाइए कुछ दिनों में आपको फ्लैश कार्ड के भरमार यहां भी दिखेंगे मगर इसके लिए कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा—–कारण सही फ्लैश कार्ड के लिए अर्थात गणित के फ्लैश कार्ड के लिए उस पर पहले समुचित वीडियो होना और उस वीडियो से कनेक्टेड फ़्लैश कार्ड होना जरूरी है——फ्री में उपलब्ध होने के लिए आपको और कुछ साल इंतजार करना होगा क्योंकि मेरे तरह मुर्ख इस भारतवर्ष में कम है जो खुद के जेब के पैसे लगाकर इन चीजों को आपके लिए फ्री में मुहैया कराएं। क्योंकि आपने देखा होगा की फ्लैश कार्ड मेरे वेब पेज पर नहीं चलता है अर्थात किसी तरह की कोई आमदनी होने का जगह ही नहीं है।