Spread the love

Table of Contents

Staff Selection Commission for Combined Higher Secondary Level Exam

10+2 या हायर सेकेंडरी पास या इंटर पास छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं| यह परीक्षा प्रतिवर्ष भारत के हर राज्यों में होता है| इस साल भी आवेदन का नोटिफिकेशन निकला है| आइए सबसे पहले जान लें कि अगर इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो हमें किस तरह का नौकरी मिलेगा और कहां मिलेगा और क्या वेतनमान होगा| साथ ही साथ परीक्षा के आवेदन पत्र कैसे भरेंगे, कैसे तैयारी की शुरुआत करेंगे, कैसे अपने भाग्य के लक्ष्य तक पहुंचेंगे?

What Post at where

पदोन्नति(Promotion) के अवसर को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस परीक्षा को पास करने के बाद आपकी नौकरी केंद्रीय सरकार के संस्थाओं के अंदर में होती है| निम्न के दिए गए 49 विभागों में आपको नौकरी पाने की संभावना होती है एवं अधिकतम नौकरी दिल्ली या राज्यों के राजधानियों में होती है; पोस्टल डिपार्टमेंट की नौकरी संपूर्ण देश के किसी भी शहर या गांव में हो सकती है|

CodeName of Department/Office/ Ministry
L01AFHQ (Ministry Of Defence)
L02Bureau Of Police Research & Development
L03Canteen Store Department (Ministry Of Defence)
L04Central Bureau Of Investigation
L05Central Hindi Directorate (M/O Human Resource Development)
L06Central Passport Office (Ministry Of External Affairs)
L07Central Vigilance Commission
L08Controller General Of Accounts
L09Customs, Excise & Service Tax Appellate Tribunal
L10Department Of Agriculture Cooperation And Farmers Welfare
L11Department Of Food & Public Distribution
L12Department Of Economics Affairs - Budget Division (Ministry Of Finance)
L13Department Of Industrial Policy And Promotion (M/O Commerce & Industry)
L14Department Of Official Language/ Rajbhasha Vibhag (Ministry Of Home Affairs)
L15Department Of Posts –Admin (Ministry Of Communications)
L16Department Of Science & Technology
L17Directorate Of Civilian Manpower Planning And Recruitment(IHQ MOD(NAVY)
L18Directorate General Of Health Services
L19Directorate General Of Aeronautical Quality Assurance (M/O Defence)
L20Election Commission Of India
L21Enforcement Directorate
L22Intelligence Bureau
L23Indian Coast Guard Headquarters
L24Lal Bahadhur Shastri National Academy Of Administration (DOPT)
L25Ministry Of Civil Aviation
L26Ministry Of Coal
L27Ministry Of Culture
L28Ministry Of Electronics And Information Technology
L29Ministry Of Environment, Forests & Climate Change
L30Ministry Of External Affairs
L31Ministry Of Housing And Urban Affairs
L32Ministry Of Information & Broadcasting
L33Ministry Of Labour & Employment
L34Ministry Of Social Justice And Empowerment
L35Ministry Of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation
L36Ministry Of Textiles
L37Ministry Of Shipping
L38Narcotics Control Bureau
L39National Informatics Centre
L40National Technical Research Organisation
L41National Investigation Agency
L42Office Of The Dg Archaeological Survey Of India (M/O Culture)
L43Office Of Development Commissioner (MSME)
L44Registrar General Of India
L45Vice-President's Secretariat
L46Directorate General Border Road Organisation - Only for Male Candidates (*)
P47Postal Assistant/ Sorting Assistant under Department of Post (Ministry of Communications)
D48Data Entry Operator (DEO)(15,000 key depressions per hour) under Office of the Comptroller & Auditor General of India
D49Data Entry Operator (DEO)(8,000 key depressions per hour) under Controller General of Account

Salary

Chsl परीक्षा में पास होने के बाद जिस डिपार्टमेंट में आप की नियुक्ति होती है वेतनमान भी तीन कैटेगरी के अनुसार तय होता है साथ ही जिस शहर में आपको नियुक्ति मिलती है उसके आधार पर भी वेतनमान निर्धारित होता है| संक्षिप्त में यह बोला जा सकता है कि आपका वेतनमान ₹23800 से लेकर ₹35500 प्रतिमाह के तक हो सकता है| नीचे के टेबल में इसे मैंने समझाने का प्रयत्न किया है|

2018 में क्या हुआ था?

2018 में chsl के टायर -1 परीक्षा में कुल 29 लाख 68 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था और टायर -1 का परीक्षा में सम्मिलित हुए थे 13 लाख 17 हजार छात्र एवं छात्राएं| कुल 146 शहरों में 25 शिफ्ट में 361 एग्जाम सेंटर में यह परीक्षा कराया गया था|

Important Dates

Name of ExaminationDate of Advt.Closing dateDate of Exam
Combined Higher Secondary (10+2) Examination-2019 (Tier-I)03.12.201910.01.202016 to 27 March,2020 (CBE)*
Combined Higher Secondary (10+2) Examination-2019 (Tier-II)-----------28.06.2020 (DES)**

(*) – CBE – Computer Bases Examination
(**) – DES- Descriptive Paper

SSC CHSL 2019 महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की शुभारम्भ: 3 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020 (23:59)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12 जनवरी 2020 (23:59)
  • ऑफ़लाइन चालान जेनरेट के लिए अंतिम तिथि: 12 जनवरी 2020 (23:59)
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 14 जनवरी 2020
  • SSC CHSL 2019 चरण 1 परीक्षा तिथि: 16 से 27 मार्च 2020
  • SSC CHSL 2019 चरण 2 परीक्षा तिथि:28 जून 2020
SSC CHSL 2019 रिक्ति विवरण:
  • लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)
  • डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

SSC CHSL 2019 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

  • LDC / JSA, PA / SA, DEO (C & AG में DEO को छोड़कर) के लिए:किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वींउत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा।
  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए:12 वीं गणित में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ।

SSC CHSL 2019 आयु सीमा:

18 से 27 वर्ष

SSC CHSL 2019 चयन प्रक्रिया:

SSC CHSL चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I), वर्णनात्मक पेपर (टियर- II) और टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट (टियर- III) के आधार पर किया जाएगा।

SSC CHSL 2019 परीक्षा पैटर्न

  • SSC CHSL टियर 1 – टियर- I परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, गणित (Quantitative Aptitude) और जनरल अवेयरनेस से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • SSC CHSL टियर 2 – टियर- II पेपर ‘पेन एंड पेपर’ मोड में 100 अंकों का एक वर्णनात्मक पेपर होगा।
  • SSC HSL टियर 3 स्किल टेस्ट – योग्य उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट, आयोग द्वारा प्रदान किए गए कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा

SSC CHSL 2019 आवेदन शुल्क:

100 रुपए

Exam Notification

परीक्षा के तैयारी के पहले सबसे आवश्यक होता है कि सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन बारिकी के साथ अध्ययन करना। यहां पर हमने एसएससी के वेबसाइट पर से हिंदी और अंग्रेजी नोटिफिकेशन के लिंक को डायरेक्ट नीचे दिया है जिससे कि आप खुद व्यवस्थित रूप से अध्ययन कर सकें।

English Link

Hindi Link