फ्लैश कार्ड में लॉगिन होने का लिंक
फ्लैश कार्ड में लॉगिन होने के बाद क्या करें?
फ्लैश कार्ड में सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको कुछ नहीं करना है केवल आपको बैक करके इस पेज पर आ जाना है।
फ्लैश कार्ड से जब भी सीखें, फ्लैश कार्ड को तबतक चलाएं जबतक Skilled level प्राप्त नहीं हो जाए। मैथ के लिए 10 सवाल के लिए अधिकतम 12 मिनट और GK/English/ Hindi/Current Affairs के 10 सवाल के लिए अधिकतम 5 मिनट लगता है। Skilled Level प्राप्त होने के बाद आपको मैसेज क्या आएगा उसका screen shot नीचे दिया गया है।
मैं अभी आपसे एक सच्चाई शेयर करना चाहता हूं—मैंने जीवन में बहुत सारे ऐसे शिक्षक को देखें जिनका गणित पर पकड़ ना के बराबर था मगर पढ़ाने की कला उन्हें आता था और क्योंकि एक ही चीज सालों साल पढ़ाना पड़ता है तो सब कुछ खुद ब खुद याद हो जाता है। क्या आप इस बात को मानने को तैयार हैं कि अगर आपको गणित का शिक्षक बना दिया जाए और 5 साल तक आपको किसी क्लास को पढ़ाने दिया जाए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं तीसरे साल से आप बिना किसी झिझक के सफलतापूर्वक पढ़ा सकेंगे- चाहे आप इस बात को आज मानने को तैयार हो या ना हो ! क्योंकि सत्य एक ही है और वह है जो चीज आपके सामने बार-बार आता है– आप अनजाने में ही उस तथ्य में परिपक्व हो जाते हैं और फ्लेक्स कार्ड यही करता है ।
चलिए इस वीडियो को देख लेते हैं।।
डिजिटल फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल विश्व के परिपेक्ष में अगर हम देखेंगे तो शायद ही कोई पढ़ाई का क्षेत्र होगा जहां इसका इस्तेमाल सफलतापूर्वक नहीं किया जाता है। चाहे गणित हो, लैंग्वेज पेपर हो, इतिहास भूगोल साइंस अर्थशास्त्र कानून संविधान या कोई भी क्षेत्र हो यह फ्लैश कार्ड आपको सफलता के चरम बिंदु तक ले जाने में संपूर्ण रूप से सक्षम है
यह कहना गलत होगा कि हमारे देश में फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता है– भारत के टॉप इंस्टिट्यूट जहां लाखों लाख रुपए फी लिए जाते हैं -वहां इसका इस्तेमाल होता है जैसे दून स्कूल और कोटा के कुछ संस्थाएं। कारण यह है कि डिजिटल फ्लैश कार्ड बनाने के लिए भी तो कोई चाहिए जिसे इसे बनाने का अनुभव हो। हमारा देश विचित्र है- जब कोई चीज कोई एक बंदा शुरू करता है तभी दूसरे बहुत सारे आ जाते हैं जो इनका नकल करते है—- इस कारण रुक जाइए कुछ दिनों में आपको फ्लैश कार्ड के भरमार यहां भी दिखेंगे मगर इसके लिए कुछ दिन आपको इंतजार करना होगा—–कारण सही फ्लैश कार्ड के लिए अर्थात गणित के फ्लैश कार्ड के लिए उस पर पहले समुचित वीडियो होना और उस वीडियो से कनेक्टेड फ़्लैश कार्ड होना जरूरी है——फ्री में उपलब्ध होने के लिए आपको और कुछ साल इंतजार करना होगा क्योंकि मेरे तरह मुर्ख इस भारतवर्ष में कम है जो खुद के जेब के पैसे लगाकर इन चीजों को आपके लिए फ्री में मुहैया कराएं। क्योंकि आपने देखा होगा की फ्लैश कार्ड मेरे वेब पेज पर नहीं चलता है अर्थात किसी तरह की कोई आमदनी होने का जगह ही नहीं है।