अगर आप गणित में कमजोर हैं तो Free Ultimate Guide to SSC CPO Exam Math आपके लिए अल्टीमेट स्टडी मटेरियल होगा| आप CPO Exam Math के चलते इसलिए परेशान हैं क्योंकि आपको समझ में शायद नहीं आ रहा होगा कि इतने कम दिनों में आप कैसे अपने गणित के तैयारी को इतना सशक्त कर पाएंगे जिससे कि आप CPO Exam में सफल होकर वर्दी को प्राप्त कर सके| इसके लिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि नीचे जो वीडियो दिया गया है, उसे एक बार नहीं कम से कम 2 बार देखें; जिससे की तैयारी के संबंध में आपका धारणा स्पष्ट हो जाए और आप हर हालत में सफलता को प्राप्त कर सकें|
Logical Analysis of CPO Exam Math PYQ
ऊपर के वीडियो से आपने अवश्य यह महसूस किया होगा कि अगर सही स्ट्रैटेजि से कोशिश किया जाए तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप गणित के चलते हैं सीपीओ एग्जाम में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे| भूल जाइए कि आपको गणित कितना आता है और कितना नहीं आता है| मैं जो स्टडी मैटेरियल आपको फ्री में शेयर करने वाला हूं, उसे वैसे बनाया गया है कि अगर आप गणित में सशक्त नहीं है, गणित के बेसिक आपके कमजोर हैं, आपके पास उपलब्ध समय कम है; इन सारे विरोधाभास परिस्थितियों में भी अगर आप ईमानदारी से प्रयत्न करते हैं तो इस स्टडी मटेरियल के द्वारा आपसी CPO के जंग के मैदान में बखूबी उतर पाते हैं और सफलता भी प्राप्त कर पाते हैं|
FREE Math Study Material for CPO Exam Math
How to initiate Course with 100% success
गणित में अगर सफलता चाहिए, एक बात को अवश्य याद रखें| आप जब कोर्ट के अंदर जाएंगे(ऊपर के लिंक को क्लिक करके) तो आप पाएंगे कि CPO Exam Math कोर्स में पहले 21 दिन के लिए अंकगणित के केवल पांच ग्रुप को लिया गया है और पिछले वर्ष वर्षों में पूछे गए सवालों के आधार पर आपको तैयारी करवाने की कोशिश किया गया है| सभी प्रश्नों का वीडियो से समझा कर फिर आप उस सवाल का प्रैक्टिस कर सकें उसके लिए टेक्स्ट फॉर्म में सवाल को दिया गया है| रिवीजन की एक अवधि के बारे में बताया गया है और यह कोशिश किया गया है कि अगले 30 दिन के अंदर हर दिन 10 सवाल तैयारी करते हुए 300 सवालों को हल करने के लिए आप सक्षम हो जाएं जिससे कि आपका मनोबल बढ़े और एडवांस मैथ को आप अच्छी तरह कर सकें| शुरुआत करने के लिए, चीजों को सरल रखने की कोशिश किया गया है| हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस कोर्स की शुरुआत जैसा हमने दिया है डाटा इंटरप्रिटेशन या सांख्यिकी से करें और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़े।
CPO Exam Math की तैयारी में अर्चन आना स्वाभाविक है
गणित सीखने का सबसे अहम मुद्दा यह है कि जबाब वीडियो से गणित कैसे हल किया गया है जान लेते हैं तो फिर वीडियो को वही पॉज कर दें| कहने का तात्पर्य है एक गणित का वीडियो हल देखने के बाद वीडियो को पॉज करें और देखेंगे कि नीचे टेक्स्ट में वही सवाल दिया गया है| अब नोट बुक निकाल कर खुद से उस सवाल का हल करें क्योंकि आपके दिमाग में संपूर्ण हल करने की स्टेप्स ताजा है| जब खुद गणित का हल निकाल लेते हैं, तो आप आएंगे कि Answer with Explanation लाल रंग से लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें और वह खुल जाएगा| आपको वहां एक जैपक फाइल मिलेगा जिसमें उस सवाल का हल दिया होगा| आपने जो हल निकाला है उससे मिलान कर ले और संतुष्ट हो जाए| अगर किसी कारणवश आप सही हल निकाल नहीं पाए, तो उस कारण को अवश्य ढूंढे और उसका समाधान करें| फिर अगले सवाल का वीडियो देखें और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फिर से पुनरावृति करें|