(13) A की आय B की आय से 50% अधिक है। यदि A की आय में 40% की वृद्धि हुई है और B की आय में 90% की वृद्धि हुई है, तो उनकी संयुक्त आय में प्रतिशत वृद्धि होगी :A’s income is 50% more than B’s income. If the income of A is increased by 40% and that of B is increased by 90%, then the percentage increase in their combined income will be :(T-9/21)
(1) 64
(2) 55
(3) 60
(4) 70
(SSC CGL TIER-I प्रथम पाली परीक्षा- 06-06-2019)

(14) नीलम अपनी कुल आय का 20% मकान के किराए पर तथा शेष का 70% घरेलू मदों पर खर्च करती है। यदि वह 3600 रु. की बचत करती है, तो उसकी कुल आय कितनी है ?
Neelam spends 20% of her total income on house rent and 70% of the rest on household items. If it is Rs.3600 If she saves Rs, what is her total income?(T-9)
(1) 15000 रु.
(2) 10500 रु.
(3) 10050 रु.
(4) 10000 रु.
(SSC CGL प्रारम्भिक परीक्षा-24.02.2002 प्रथम पाली)

(15) किसी कॉलेज में छात्र और छात्राओं का अनुपात 3 : 2 है। यदि छात्रों के 20% तथा छात्राओं के 25% वयस्क हैं, तो उन विद्यार्थियों की प्रतिशतता जो वयस्क नहीं हैं, निम्नलिखित है-
The ratio of male and female students in a college is 3 : 2. If 20% of the boys and 25% of the girls are adults, then the percentage of students who are not adults is as follows:(T-5/1)
(1) 58%
(3) 78%
(2) 67.5%
(4) 82.5%
(SSC CGL प्रारम्भिक परीक्षा – 24.02.2002 (मध्य क्षेत्र) एवं (SSC डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा- 02.08.2009)

(16) किसी कक्षा में, लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है। इस कक्षा में कुल 66 विद्यार्थी हैं। यदि कक्षा में 4 और लड़कियाँ भर्ती कर ली जाएँ, तो लड़के और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात होगा-
In a class, the number of girls is 20% more than the number of boys. There are total 66 students in this class. If 4 more girls are admitted in the class, then the ratio of the number of boys and girls will be-(T-5/4)
(1) 1:2
(2) 3: 4
(3) 1: 4
(4) 3:5
(SSC CGL प्रारम्भिक परीक्षा-13.11.2005 द्वितीय पाली)

(17) एक वस्तु के 10% की दर से ह्रास होता है। यदि वस्तु का वर्तमान मूल्य ₹ 729 है, तो 3 वर्ष पूर्व उसका मूल्य था-
An article depreciates at the rate of 10%. If the present price of the article is ₹ 729, then its price 3 years ago was-(T-11/1)
(1) 1250
(3) 1125
(2) 1000
(4) 1200
(SSC स्नातक स्तरीय Tier-II परीक्षा, 04.09.2011)

(18) 42 छात्रों की एक कक्षा में 18 लड़कियाँ हैं। कक्षा में, कुल छात्रों में से लड़कों का प्रतिशत क्या है? (निकटतम पूर्णांक मान )
There are 18 girls in a class of 42 students. In the class, what is the percentage of boys out of total students? (Nearest integer value)
(a) 43%
(b) 53%
(c) 57%
(d) 59%
RRB NTPC 28.04.2016 Shift : 3

(19) एक आयात की लम्बाई और चौड़ाई में क्रमश: + 15% और – 10% का बदलाव किया जाए, तो आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत का बदलाव होगा?If the length and breadth of a rectangle are changed by + 15% and – 10% respectively, then what is the percentage change in the area of the rectangle?
(a) 2.5%
(b) 3.0%
(c) 3.5%
(d)4.5%
RRB NTPC 09.04.2016 Shift : 3

(20) A’ अपनी पुरस्कार राशि का 60% विदेश यात्रा के लिए अलग रखता है। शेष में से वह अपनी पत्नी को 20%, अपनी माँ को 30% देता है और 35% एक योजना में निवेश करता है। अंत में उसके पास रुपये बचे। 21600, विदेश यात्रा के लिए अलग रखी गई राशि के अलावा। पुरस्कार राशि कितनी थी?
‘A’ keeps aside 60% of his prize money for a foreign trip. Out of the remaining he gives 20% to his wife, 30% to his mother and in- vests 35% in a scheme. At the end he is left with Rs. 21600, besides the amount kept aside for the foreign trip. How much was the prize money?(21)
(1) Rs. 450000 (2) Rs.540000
(3) Rs. 420000 (4) Rs. 330000
(5) Rs. 360000
(Oriental Insurance Co. Ltd. Assistant Online Exam, 22.08.2015

23) In an election, 95% of the total voters cast their votes. In this elections there were only two candidates A and B. The winner A, by obtaining 75% of the total votes, defeated his contestant B by 5500 votes. Find the total number of voters in the election.
एक चुनाव में कुल मतदाताओं में से 95% ने मतदान किया। इस चुनाव में केवल दो उम्मीदवार A और B थे। विजेता A ने कुल मतों का 75% मत प्राप्त करके अपने प्रतियोगी B को 5500 मतों से हरा दिया। चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात करें। SSC CPO 2024
[A]11,000
[B]13,000
[C] 10,000
[D] 12,000

26) The strength of a school increases and decreases every alternate year by 15%. If it started with an increase in 2012, then the strength of the school in the beginning of 2015, as compared to that in 2012, had (correct to two decimal places):
एक स्कूल की छात्र संख्या प्रत्येक एकांतर वर्ष में 15% बढ़ती और घटती है। यदि वृद्धि की शुरुआत 2012 में हुई, तो 2012 की तुलना में, 2015 की शुरुआत में स्कूल की छात्र संख्या में (दो दशमलव स्थान तक सही) हुई। SSC CPO 2024
[A]Decreased by 12.41%
[B] Increased by 12.41%
[C]Decreased by 13.85%
[D] Increased by 13.85%
