dd academy द्वारा रेलवे में संख्या पद्धति के अबतक के उन सवालों को सम्मिलित किया गया है जिन्हे आप अत्यंत आसानी के साथ option method से पलक झपकते हल कर सकते हैं। वीडियो द्वारा सम्पूर्ण रुप से समझाया गया है एवं साथ ही Flashcards जैसी अत्याधुनिक शक्ति से लेस किया गया है, जो आपके दिमाग में सम्पूर्ण वस्तुस्थिति को छाप देता है। इतना ही नहीं साथ में प्रैक्टिस सेट दिया गया है जिससे आप अपनी तैयारी को सम्पूर्णता दे सकें।