Spread the love

Percentage Game खेल कर आप केवल प्रतिशत के कंसेप्ट को समझ नहीं लेंगे बल्कि और भी बहुत सारे चैप्टर को सीख लेंगे| जैसे लाभ और हानि का चैप्टर, सरल ब्याज का चैप्टर, संख्या पद्धति का चैप्टर, अनुपात का चैप्टर, मिश्रण का चैप्टर इत्यादि| अगर इस संबंधित वीडियो आपने नहीं देखा है तो पहले नीचे वीडियो को देख ले, फिर शुरू करें|

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

Percentage Game में पहला मूल कनसेप्ट

  1. पहले कंसेप्ट में हम किसी संख्या का प्रतिशत मान निकालेंगे जैसे अगर 100 का 10% निकालना है तो हम 100 के दो शुन्य को हटाकर 100 के जगह पर 1 देखेंगे और उस 1 से प्रतिशत मॉम को गुना कर देंगे अर्थात 100 का 10% का मान होगा 1X10=10 | उसी तरह 500 का 30% का मान होगा 5X30=150
  2. संख्या का मान इस खेल में सैकड़ा या हजार का लेना होगा जिससे कि हम बिना कागज कलम के मन ही मन हिसाब कर सकें और अपने दोस्त को जवाब दे सके| चलिए अब इस कंसेप्ट के अंदर 5 सवालों को आपके सुविधा के लिए दे रहा हूं| इन 5 सवाल के आधार पर आपको 5 अपने तरह से सवाल बनाना होगा और उसी तरह आपके दोस्त को भी पांच और सवाल बनाना होगा और एक दूसरे से पूछना होगा|

पहला मूल कनसेप्ट पर पहला 5 सवाल

1) 500/- का 5%—–(उत्तर 25)
इसपर अब आप भी 5 सवाल बनाए और आपके दोस्त को भी 5 सवाल बनाने को बोलें जैसे (a)700/- का 60%–(उत्तर 420/-) या (b) 2000/- का 7% ब्याज कितना—(उत्तर 140/-) या (c) 20/- का 150% लाभ कितना—-(उत्तर 30/-) या (d) 50 किलो आलू में 70% खराब तो कितना किलो खराब आलू—-(उत्तर 35 किलो) या (e)70 लीटर दूघ में 20% पानी मिलावट है तो मिलावट पानी कि मात्रा कितना लीटर है?—(उत्तर 14 लीटर पानी मिलावट)

इसतरह दोनों दोस्त मिलकर खुद से बनाए हुए 5-5 सवाल एक दूसरे से पूछें और जवाब दें और इस सवाल जवाब का खेल प्रतिशत के उपरोक्त पहला कनसेप्ट को आपके दिमाग में रचा-बसा देगा।

दूसरा मूल कनसेप्ट पर पहला 5 सवाल

जिस संख्या पर प्रतिशत आधारित होता है-उस संख्या का 100% वही संख्या होता है

(1) जैसे लाभ हानि का अगर प्रतिशत मान दिया हुआ है तो उस प्रतिशत मान को 100% कर देने से उस वस्तु का क्रय मूल्य निकल जाता है- जैसे अगर किसी कलम को कोई दुकानदार 5% लाभ लेकर बेचता है जिससे उसे ₹10 का फायदा होता है तो ऐसी अवस्था में अगर 5% को 20 से गुणा करेंगे तो 100% हो जाएगा और इस तरह ₹10 को भी 20 से गुणा करेंगे तो तो वह ₹200 हो जाएगा अर्थात कलम दुकानदार ने ₹200 में खरीदा था यह पता चल गया-।

(2) उसी तरह सरल ब्याज के सवाल में भी ब्याज का जो प्रतिशत मान दिया हुआ होता है उस हिसाब से 100% का मान मूलधन के बराबर होता है– जैसे- अगर किसी मूलधन का ब्याज 10% के दर से ₹50 है तो तो ब्याज का 100%(अर्थात 10% का 10 गुना=100%) तो मूलधन का मान ₹50 का 10 गुना अर्थात ₹500 होगा। इस तरह से सरल ब्याज का अगर प्रतिशत बांध दिया हुआ है तो हमें मूलधन का पता चल जाता है।

(3) संख्या पद्धति के सवालों में कभी-कभी किसी संख्या के एक भाग का प्रतिशत मान दिया हुआ होता है और संपूर्ण संख्या का मान पूछा जाता है जैसे किसी संख्या का 10% अगर 12 है तो वह संख्या क्या होगी। अर्थात संख्या का 10% = 12 है। संख्या तो 100% होता है। अतः हमें 10% को 10 से गुणा करने पर 100% प्राप्त होगा इसलिए हमें 12 को भी 10 से गुणा करना पड़ेगा जिससे हमें मूल संख्या का मान 120 प्राप्त होगा।

ऊपर दिए गए वीडियो में सवाल कैसे बनता है और हमने कुछ सवाल को बनाकर उस वीडियो में चर्चा भी किया है। ऊपर हमने लिख कर दिया कि इस तरह के सवाल का हल कैसे निकलता है। अब हम नीचे चार सवालों का खाका देते हैं; जिस खाका में जो रिक्त स्थान होंगे उस पर संख्या या प्रतिशत का मान रख कर कम से कम 16 सवाल आप अपने साथी से पूछने के लिए बनाएंगे। उसी तरह आपका साथी, जो इस खेल में आपके साथ है, वह भी 16 सवाल बनाएगा और आप से पूछेगा। सही उत्तर देने पर एक मार्क्स दिया जाता है और गलत उत्तर देने पर एक मार्क्स काटा जाता है।

सवालों का खांका

(1)किसी संख्या का —–% का मान —— है तो संख्या कितना है?

2) राम को —–% ब्याज के दर से इस साल ——–रुब्याज मिलेतो राम ने कितने रुपए बैंक में जमा किए?

3) एक टोकड़ी में ——% आम खराब है। टोकड़ी में ——– आम खराब हैं तो टोकड़ी में कुल कितने आम है?

4) दुकानदार —–% लाभ पर एक कलम बेचा और——रु लाभ कमाया तो पेन को दुकानदार ने खरीदा कितने में था?

Percentage Game - अर्थात jointly Learning

दोस्तों के साथ मिलकर एक साथ तैयारी करना एक आम बात है और हर कोई अपने छात्रा अवस्था में कभी न कभी अवश्य किया होता है| प्रतिशत गेम सही बोला जाए तो उसी व्यवस्था का एक एडवांस्ड प्रारूप है जिससे गणित का कंसेप्ट अत्यंत आसानी से ठीक हो जाता है|

खेलो बंधु खेलो, एक बार साहस करके शुरू करो, वादा करता हूं जीत तुम्हारी होगी, अगर किसी तरह का असुविधा होता है तो मैं अपना व्हाट्सएप नंबर भी आगे दूंगा जिससे आप मुझसे पूछ कर अपने परेशानी को दूर कर सकते हो। मगर खेल शुरू करना होगा। खेल से ही गणित में दिलचस्पी पैदा होगा।—- और जब गणित में दिलचस्पी होगा तुम्हारा गणित एकदम आसान हो जाएगा।

Percentage Game के अगला तीन मूल कंसेप्ट जल्द अपलोड होंगे