Profit & Loss all competition की तैयारी अत्यंत आसानी से किया जा सकता है। कोई भी Competition जैसे रेलवे, पुलिस, पटवारी, डिफेंस, SSC GD, SSC MTS, SSC CPO, SSC chsl, UPSC, SSC cgl, LIC, Bank, State level Exams में सफलता के लिए dd academy द्वारा प्रस्तुत पाठ्य वस्तु आपको हर हालत में Success देगी।
Table of Contents
Profit & Loss all competition की तैयारी कैसे आसानी से किया जा सकता है?
किसी भी विषय को सीखने के लिए वीडियो बहुत ही कारगर उपाय है मगर गणित सीखने के लिए वीडियो को देखने का भी तरीका अलग होता है। नीचे 3 मिनट करके 10 वीडियो दिए गए हैं । हर वीडियो के बाद 2 सवाल आपको खुद करने के लिए दिया गया है। और जब उन सवालों का उत्तर आप सही रूप से दे पाते हैं तो आप निश्चित हो जाते हैं कि वीडियो की संपूर्ण सामग्री एवं तथ्य को आपने भली-भांति सीख लिया है ।विदेशों में अमूमन हर जगह पढ़ाने की पद्धति इसी तरह होता है
मेरी जानकारी के अनुसार भारतवर्ष में अभी तक केवल डीडी अकादमी द्वारा इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इन 10 वीडियो में लाभ और हानि के ऊपर प्रतियोगिताओं में प्रयुक्त होने वाले सारे कंसेप्ट को समाहित किया गया है।आप अपना नाम लिखकर डेढ़ से 2 घंटे के अंदर लाभ हानि के बेसिक कंसेप्ट को भलीभांति समझ ले साथ ही साथ प्रैक्टिस भी कर ले।
Profit & Loss all competition की आगे की तैयारी
अब आप जिस कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन कंपटीशन में Profit & Loss Topic पर अब तक जो सवाल आए थे उन्हें खुद हल करने की कोशिश करें और एक बात पर अवश्य विश्वास करें कि आप कर सकते हैं| अगर कोई सवाल आप से हल नहीं होता है तो उससे कतई निराश ना हो क्योंकि टेस्ट देने के बाद जो सवाल गलत होंगे उनका सही जवाब एक्सप्लेनेशन के साथ आपके सम्मुख आ जाएगा जिसे देखकर आप आसानी से समझ पाएंगे कि आपने क्या गलती किया है| उन गलती को सुधार कर फिर से एक बार उस सवाल को लगा ले|
नीचे प्रत्येक परीक्षा के लिस्ट दिया गया है |आप उसी के अनुसार आप जिस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं उस परीक्षा पर लाभ हानि पर पूछे गए सवाल से अपनी तैयारी में संपूर्णता दे सकते हैं| नीचे लिस्ट में एक जनरल कैटेगरी भी दिया गया है और वह कैटेगरी उनके लिए है जो पुलिस, टेट, पटवारी, और इस तरह के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं|