Spread the love

Table of Contents

NTPC Exam तैयारी

Students,

आप लोग RRB NTPC Exam का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| और इधर अटकलों का बाजार गर्म है| क्योंकि बोर्ड की वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट आज से 10 से 12 दिन पहले कर दिया गया है| इस कारण जल्द परीक्षा की तिथि का अनुमान कुछ अखबार पत्रों ने लगाया था जैसा नहीं हो सका| क्योंकि अभी तक परीक्षा एजेंसी की नियुक्ति पर कोई पक्की खबर नहीं है इस कारण मेरे अनुसार परीक्षा शायद जनवरी में भी नहीं हो पाए|

FREE Math Crash Course (फ्री गणित क्रैश कोर्ष)

चुंकि मेरे मुताबिक 60 दिन का एक अवसर है अतः गणित में जिन की भी तैयारी अभी तक मुकम्मल नहीं हुई है इन 60 दिनों में मेरे साथ फ्री क्रैश कोर्स में जुड़कर अपने मंजिल को पा सकते हैं। करना कुछ भी नहीं है इस पेज को केवल बुकमार्क करके रख देना है जिससे आगे के दिनों में जितने भी पाठ्यवस्तु जुड़े जाएं उसे मिलने में आपको कोई दिक्कत नहीं हो।

width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">

3 चैप्टर ---3 दिन

ध्यान देंगे फ्री मैथ क्रैश कोर्स में कुल 21 चैप्टर के सारे महत्वपूर्ण सवालों को लिया गया है और जिसके बारे में हम विस्तारपूर्वक चर्चा लिखित और वीडियो के माध्यम से करेंगे। इस कारण 3 दिन में केवल 3 चैप्टर अपलोड होंगे जिससे कि आप भी सही तरीके से इस क्रैश कोर्स को कर सकें और मुझे भी पर्याप्त समय मिल सके कि आपके जरूरत अनुसार सामग्रियों को दे सकूं।

300 इंपोर्टेंट सवाल

मैंने टारगेट लिया है की इस फ्री मैथ क्रैश कोर्स में आपको 300 गणित सवालों को हल करना सिखाऊं जिसमें 40% अर्थात 120 सवाल वैसे हो जो परीक्षा में पूछे गए हैं मगर गणित की खास जानकारी के बगैर ही केवल साधारण ट्रिक्स से हल किया जा सकता है।

सवालों का चयन

इस कोर्स में मैं उन सवालों का ही चयन कर रहा हूं जो मेरे मुताबिक इंपॉर्टेंट हैं या पिछले 4 सालों में रेलवे में उस टाइप के सवाल बार-बार पूछे गए हैं।

एक आग्रह

मेरे इस कोशिश के पीछे एक मकसद है और केवल इतना ही है की क्वालिटी एजुकेशन गांव के अंदर तक जा सके। अतः आपके लिए कोर्स बनाने के साथ-साथ आपसे अब आगरा भी करना चाहूंगा कि आप इस पेज को आगे शेयर करें जिससे कि मैं आप के सहारे सारे जरूरतमंदों के पास पहुंच सकूं।

आपका डीडी सर

तैयारी स्ट्रेटेजी Math NTPC

प्रभावशाली स्ट्रेटजी बनाने के पहले आवश्यक होता है कि पिछले सालों के सवालों पर समुचित एनालिसिस। नीचे पाई चार्ट और बार चार्ट के माध्यम से RRB NTPC Exam मैं आए 2100 सवालों का चैप्टर वाइज वर्गीकरण को दर्शाया है। इस एनालिसिस और खुद के अनुभव के आधार पर मेरा यह मानना है कि आने वाले परीक्षा में चैप्टर वाइज सवालों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से होगा जिसे मैंने टेबल के रूप में दर्शाया है

Exam Analysis
Pic NTPC 2
ChapterQuestionsLevel
संख्या पद्धति4Easy to Moderate
Simplification3Easy
औसत1Easy to Moderate
अनुपात3Easy
समय और काम2Easy to Moderate
सांख्यिकी3Easy to Moderate
समय और दूरी2Easy to Moderate
%/लाभ-हानि3Easy
क्षेत्रमिति2Easy
SI/CI2Moderate
ज्यामिति2Easy to Moderate
त्रिकोणमिति2+1Easy

संख्या पद्धति + औसत + सरलीकरण

संख्या पद्धति, औसत एवं सरलीकरण से मेरे अनुमान से 8 सवाल पूछे जाएंगे क्योंकि पिछले सालों में भी 7 से 9 सवाल पूछे जाते थे। अर्थात गणित के कुल सवालों में से 27% सवाल केवल इन तीनों चैप्टर से पूछे जाएंगे। यहां ध्यान देने योग्य बात है कि मैंने अलग से भिन्न, दशमलव, वर्गमूल, ल स और म स जैसे चैप्टर का उल्लेख नहीं किया है क्योंकि इन चैप्टरों के सवालों को भी इन 3 चैप्टर में समाहित कर लिया है।अगले 3 दिन तक हम अपने तैयारी को इन तीन चैप्टर पर केंद्रित रखेंगे और नीचे दिए गए वीडियो पीडीएफ फाइल से तैयारी को जारी रखेंगे। हमारा अगले 3 दिनों की तैयारी का उद्देश्य होना चाहिए कि कि हमें हर हालत में केवल इन 3 चैप्टर से 7 से ज्यादा मार्क्स प्राप्त हो। ध्यान देंगे नीचे दिए गए वीडियो मेरे यूट्यूब में मौजूद है और यहां केवल मैंने लिंक दिया हुआ है– इस कारण लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे तो आप सीधे यूट्यूब पर चले जाएंगे और वहां वीडियो देखने के बाद बैक करेंगे और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लेंगे फिर उस से तैयारी करेंगे।

संख्या पद्धति Number System

नीचे के वीडियो में लघुत्तम समापवर्तक से जुड़ी संख्या पद्धति के 20 से ज्यादा सवालों को केवल दो कंसेप्ट के सहारे हल करके दिखाया गया है एवं NTPC या Gr D के लिए अत्यावश्यक है| वीडियो के नीचे पीडीएफ फाइल दिया गया है जिससे वीडियो का पीडीएफ अवश्य डाउनलोड कर ले क्योंकि तैयारी के लिए अत्यावश्यक है

frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
Slide 1
Slide 2
Slide 3
waterfalls

Vyaghreshwar Waterfall

previous arrow
next arrow

नीचे के वीडियो में BODMAS पर आधारित सरलीकरण के सवाल को हल करके दिखाया गया है एवं विधि अत्यंत सहज है और आपको एक बार चर्चा अवश्य कर लेना चाहिए|

frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

नीचे के वीडियो में पिछले साल जो सवाल आए थे उन्हीं को लेकर हल करते हुए एक विस्तृत चर्चा किया है और इन सारे सवालों पर आपको पकड़ बनाना अत्यंत आवश्यक है| प्रत्येक सवाल का समाधान इतना सरल रूप से किया गया है कि आप भी मानेंगे की बेसिक जाने या ना जाने उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है|

frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

नीचे के वीडियो में संख्या पद्धति पर बचे हुए महत्वपूर्ण सवालों को हल किया है और कुछ सवालों का दोबारा से भी हल किया हुआ है क्योंकि वह मुझे अति महत्वपूर्ण लगा। आज और कल के लिए मैं इन्हीं चार वीडियो पर आपको केंद्रित करने के लिए बोलूंगा और कल मैं कुछ और वीडियो दूंगा जो आपके सरलीकरण से जुड़ा हुआ होगा इस तरह से यह क्लास आपका चलता हुआ रहेगा।

सरलीकरण पर यह वीडियो आपको हर वक्त काम आएगी क्योंकि इसमें सभी प्रमुख सवालों को अत्यंत सहजता के साथ किया गया है और इस बात को आप वीडियो देखने के बाद अवश्य स्वीकार करेंगे|