Table of Contents
simplification-ssc-gd-constable में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं?
simplification-ssc-gd-constable एवं SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा (नन-टेक्निकल) में मुख्यतः निम्न 18 से 20 तरह के सवाल पूछे जाते हैं और इस चैप्टर की तैयारी के लिए इन सारे Types पर महारत हासिल करना आवश्यक है।
simplification-ssc-gd-constable एवं SSC MTS की विधिवत तैयारी के लिए सबसे पहले निम्नलिखित बेसिक पर महारत हासिल करने कि आवश्यकता है
simplification-ssc-gd-constable एवं SSC MTS मे दो मुख्य तरह के सवाल पूछे जाते हैं- (1) कैल्कुलेशन बेस के उपर और (2) कनसेप्ट बेस के उपर। कैलकुलेशन बेस उपर के सवालों को पहले देखें और सोचें कि उपरोक्त कैल्कुलेशन बेस सवालों को हल करने के लिए आपको क्या नहीं आता है; फिर नीचे दिए गए लिंक से जाकर भिडियो देखकर और वहाँ दिए गए प्रैक्टिस सेट से खुद को समर्थ बना लें।
simplification-ssc-gd-constable एवं SSC MTS की Concept based सवालों कि तैयारी
नीचे दिए गए 4-5 मिनट के वीडियों से कंसेप्ट बेस्ड सवालों के हल करने के तरीकों को जानना शुरु करें
यहाँ मैंने जानबुझकर बीजगणित के अत्यंत बेसिक सूत्र पर दो सवाल दिए हैं क्योंकि आजकल इस तरह के सवाल हर तरह के Exam में आ रहे हैं तो हमें Simplification-SSC-gd-constable के लिए भी थोड़ी बहुत preparation कर लेना चाहिए।
जल्द ही प्रैक्टिस करने के लिए टेस्ट पेपर अपलोड कर दिए जाएंगे।