Table of Contents
Time Distance Self Study- सही शुरुआत
Time Distance Self Study – किसी भी Competition की तैयारी आप अपने बल बुते पर कर सकें -इस दृष्टिकोण के साथ आपके लिए सम्पूर्ण बेसिक से शुरु करते हुए समग्र text-video-study materials को कई पेजों में क्रमबद्ध तरीके से तैयार किया गया है। आप अपने सफलता के लिए आश्वस्त रहें।
Time Distance Self Study- सभी स्तर के Competition के लिए कारगर
समय और दूरी या Time and Distance Topic के उपर सवाल प्रत्येक competitive Exam में पूछे जाते हैं जैसे Railway में Group-C, Group-D, NTPC या SSC के CGL,CPO, CHSL, GDमें या UPSC के Prelims, CDS, NDA Exam में या राज्य स्तरीय परिक्षाएं जैसे Police, Patwari, Court, Village development officers, या बैंक एग्जाम्स जैसे Clerk, PO, SO ईत्यादि।
Time Distance Self Study- पहले बेसिक के लिए नीचे के video को देखें
Time Distance Self Study- कुछ सवालों से शुरु करते हैं
एक साइकिल सवार 50 किमी/घंटा कि गति से 10 किलोमीटर कि दूरी तय करताहै और लौटते समय वही 10 किलोमीटर दूरी 60 किमी/घंटा कि गति से तय करताहै तो उसकी औसत चाल क्या है?
A bicycle rides a distance of 10 km at 50 km / hr speed and when the same distancedetermines the speed of 60 km / hr, what is his average move?
एक साइकिल सवार 60 किमी/घंटा कि गति से 10 किलोमीटर कि दूरी तय करता है और लौटते समय वही 10 किलोमीटर दूरी 60 किमी/घंटा कि गति से तय करता है तो उसकी औसत चाल क्या है?
उत्तर=16.66 मीटर/सेकण्ड
Video-1 for Explanation
एक आदमी तीन दिन कार से यात्रा करता है। वह प्रतिदिन 10 घंटे चलता है। पहले दिन 45 किमी/घंटा की चाल से, दूसरे दिन 40 किमी/घंटा की चाल से और तीसरे दिन 20 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करता है तो उसकी औसत चाल क्या थी?
A man travels by car for three days. He runs 10 hours a day. He travels with the speed of 45 km / hour on the first day, with the move of 40 km / hr on the second day and on the third day 20 km / hr, then what was his average move?
एक आदमी तीन दिन कार से यात्रा करता है। वह प्रतिदिन 10 घंटे चलता है। पहले दिन 50 किमी/घंटा की चाल से, दूसरे दिन 60 किमी/घंटा की चाल से और तीसरे दिन 70 किमी/घंटा की चाल से यात्रा करता है तो उसकी औसत चाल क्या थी?
उत्तर=16.67 मीटर/सेकण्ड
Video-2 for Explanation
Time Distance Self Study- एक और बेसिक के लिए नीचे के video को देखें
अपनी सामान्य चाल के 3/4 की चाल से चलकर एक छात्र अपने स्कूल 20 मिनट विलम्ब से पँहुचता है। सामान्य चाल से चलने पर वह स्कूल कब पँहुचेगा?
A student, walking with the pace of 3/4 of his usual speed, reaches to his school 20 minutes late. When he walks with the usual speed what time should be required to reach the school?
अपनी सामान्य चाल के 5/7 की चाल से चलकर एक छात्र अपने स्कूल 20 मिनट विलम्ब से पँहुचता है। सामान्य चाल से चलने पर वह स्कूल कब पँहुचेगा?
उत्तर=50 मिनट
video-3 for Explanation
अपनी सामान्य चाल के 5/6 की चाल से चलकर एक छात्र अपने स्कूल 20 मिनट विलम्ब से पँहुचता है। सामान्य चाल से चलने पर वह स्कूल कब पँहुचेगा?
उत्तर=1घंटा40 मिनट
Video-3 for Explanation
किसी दूरी को तय करने के लिए A और B की चालों में 3:4 का अनुपात है।गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए A को B से 30 मिनट अधिक समय लगताहै तो A को गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए कितना समय लगा होगा?
To cover a distance, there is a ratio of 3: 4 in the moves of A and B. To reach Destiny, A takes 30 minutes longer than B, so how long will it take for A to reach Destiny?
चाल का अनुपात A:B = 3:4 समय का अनुपात A:B = 4:3
अनुपात का अंतर=1=30 मिनट तो A को लगा समय=4X30=120 मिनट=2घंटा
Video-4 for Explanation
किसी दूरी को तय करने के लिए A और B की चालों में 3:5 का अनुपात है। गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए A को B से 50 मिनट अधिक समय लगताहै तो A को गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए कितना समय लगा होगा?
उत्तर=125मिनट
Video-4 for Explanation
किसी दूरी को तय करने के लिए A और B की चालों में 2:3 का अनुपात है। गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए A को B से 15 मिनट अधिक समय लगताहै तो A को गन्तब्य स्थान पर पँहुचने के लिए कितना समय लगा होगा?
उत्तर=45मिनट
Video-4 for Explanation