Spread the love

Two Variable Equation दो चर समीकरण क्या है?

दो चर रैखिक समीकरण (x और y) का एक घात समीकरण है जिसे ax + by = c के रूप में लिखा जा सकता है(a,b तथा c वास्तविक संख्याएँ हैं तथा a एवं b दोनों शून्य नहीं हैं)।

Two Variable Equation दो चर समीकरण कितने तरह से हल किए जा सकते हैं

दो चर समीकरण के अपरिमित रूप से हल किए जा सकते हैं। मुख्यतः दो चर समीकरण को तीन तरह से हल किया जाता है:-

1) विलोपन विधि (Elimination Method)

2) प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method)

3) ग्राफ विधि (Graph Method)

10 दिनों में गणित में सुधार

अगर आप खुद को गणित में कमजोर महसूस करते हैं और गणित के कमजोरी से निजात पाना चाहते हैं तो हमने आपके लिए 10 दिन का स्टडी मैटेरियल 100% फ्री में उपलब्ध कराया है। इसमें वीडियो और साथ ही साथ प्रैक्टिस सेट दिया गया है जिससे कि गणित के हर महत्वपूर्ण पहलुओं को वीडियो से जानकर प्रैक्टिस कर के आप 10 दिनों के अंदर में गणित में तेज तरार बनने की पहल करें। नीचे के लाल रंग के बटन को जैसे क्लिक करेंगे तो आप उस क्लास के अंदर प्रवेश कर जाएंगे। कृपया 10 दिनों के कार्यक्रम को भली-भांति सीखें और गणित के कमजोरी से निजात पाएं।

10 दिन में गणित में सुधार Click here

होमवर्क (Homework) Two Variable Equation दो चर समीकरण

PDF Link for Homework