upsi average में 2015 से अबतक जो सवाल पूछे गए हैं उनपर सबसे पहले वीडियो दिया गया है। फिर उन सवालों को दिमाग में सेट करने के लिए Flashcards दिया गया है। अगर आप फ्लैशकार्ड से कैसे सीखा जाता है– यह नहीं जानते हैं– तो उसके लिए फ्लैशकार्ड के बटन के उपर उस वीडियो का लिंक रखा गया है। फिर अगले सप्ताह में प्रैक्टिस सेट डाल दिए जाएंगे जिससे इस साल के सम्भावित का प्रैक्टिस कर सकें।