upsi math – 15 दिनों में तैयारी, बेसिक स्तर से भी किया जा सकता है अगर आपके पास अत्याधुनिक Flashcards जैसी Active Recall methodology हो और हर दिन 5 से 6 घंटा Math पर देने के लिए हो। नीचे chapter wise Topics दिए गए हैं जिसे क्लिक करने पर उस Topic पर विगत सालों में पूछे गए सारे सवालों का वीडियो हल, सम्बंधित फ्लैशकार्डस मिलेंगे। साथ ही मिलेंगे Chapter wise Mock Test Paper. अर्थात सम्पूर्ण तैयारी की पटकथा और आपके Success के लिए सबकुछ उपलब्ध कराया गया है।