General Awareness ncert

Spread the love

Students

चाहे आप IAS की तैयारी कर रहे हो या SSC या PSC के किसी स्तर के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो- आप एक बात की सत्यता को जान ले कि हमारे देश में NCERT के किताब से अगर तैयारी करते हैं तो जनरल अवेयरनेस के महा समुद्र को बहुत ही आसानी से एवं व्यवस्थित रूप से आप अपने कब्जे में कर लेते हैं| और आप किसी भी इन परीक्षाओं में रैंक होल्डर के इंटरव्यू को अगर पढ़ेंगे तो देखेंगे हर किसी ने इस बात को संपूर्ण रूप से स्वीकार किया है|

हमारे साथ प्रॉब्लम यह है कि कम समय में कैसे हम NCERT के क्लास सिक्स से क्लास 10th तक इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, पदार्थ विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान और पर्यावरण---- इन सारे विषयों के प्रत्येक जरूरी तथ्य को संपूर्ण रूप से जानते हुए उन्हें याद कर ले| सही पूछे तो- सही विधि का ज्ञान नहीं होने के कारण हम उल्टे सीधे तरीके से कोशिश करते हैं और समय को गवाते हैं- और बाद में थक हारकर कुछ वस्तुनिष्ठ सवालों को याद करने के चक्कर में परीक्षा से बाहर हो जाते हैं|

यहां मैं केवल आपको रास्ता ही नहीं दिखाऊंगा बल्कि प्रत्येक सप्ताह कितना पढ़ेंगे- कैसे पढ़ेंगे और साथ ही साथ NCERT के स्टडी मैटेरियल को प्रत्येक सप्ताह के लिए उपलब्ध कराते हुए - आप संपूर्ण तैयारी कर सकें- इसकी कोशिश करूंगा|

मैंने यहां जनरल अवेयरनेस को सप्ताह के क्रम में सजाया है- तो चलें हम पहले सप्ताह से शुरू करते हैं|

डीडी सर

1 thought on “General Awareness ncert”

Comments are closed.