Table of Contents
Ghatank Karni। घातांक और करणी कैसे सीखें?
नीचे गूगल फर्म के अंदर घातांक और करणी संबंधित बेसिक की मुद्दों से जुड़े हुए 4 वीडियो दिए गए हैं और साथ ही साथ 16 प्रैक्टिस सवाल दिए गए हैं जिससे कि आप हर मुद्दे को सीख कर तुरंत उन पर आधारित सवाल का खुद हल निकालते हैं और उत्तर से मिलाकर देखते हैं कि आपने विषय वस्तु को सही समझा है या नहीं।
हमारा आपसे अनुरोध होगा कि अगर घातांक और करणी के किसी मुद्दे पर आपका जवाब सही नहीं आता है तो उस सेक्शन के वीडियो को फिर से देखें और इस तरह वीडियो देखकर और वीडियो पर आधारित सवालों को खुद हल कर Ghatank Karni से जुड़े सारे बेसिक को सही तरीके से समझ ले और जान ले।
गूगल फॉर्म के शुरुआत में केवल आपको नाम भरना पड़ता है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि आप वीडियो को एक साथ नहीं देखते हैं बल्कि एक-एक पहलू को देखकर उन पर आधारित सवाल का हल खुद निकाल कर संपूर्ण रुप से अपने में आत्मविश्वास पैदा कर लेते हैं।
घातांक और करणी पर आधारित सवालों पर (आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं) नेक्स्ट स्टेज पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेते हैं।
Ghatank Karni। घातांक और करणी पर Next Step
प्रत्येक परीक्षा में घातांक और करणी पर किस तरह के सवाल पूछे गए हैं और उसका बेहतर जवाब क्या हो सकता है इसे जानना जरूरी है और सही पूछे तो क्योंकि आपको घातांक और करणी के बेसिक का पता चल गया है तो खुद आपको प्रयत्न रत होना है|
आपके विशिष्ट परीक्षा की तैयारी के लिए जो सवाल पूछे गए थे, उसे आप खुद हल करने की कोशिश करते हैं और अगर हल नहीं होता है तो जवाब से मिलाकर देखते हैं की दुर्भाग्यवश आप से क्या गलती हो गई है|
आप जानेंगे कि इस तरह के कोशिश से आप खुद को इस चैप्टर पर बेहतर से बेहतर करने में सक्षम हो जाएंगे| हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है और साथ ही हमने उन सवालों का वीडियो एक्सप्लैनेशन दिया है जो सवाल हमने पाया कि लिंक से काफी हटकर है|
तो नीचे दिए गए परीक्षाओं में से आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस पर क्लिक करें तो फिर आपको उस परीक्षा के विगत वर्षों में जो सवाल पूछे गए थे उस पर मॉक प्रैक्टिस सेट मिलेगा जिस पर आप खुद से समय के बंधन में रहकर हल करने की कोशिश करें|