Life Processes Mcq |जैव प्रक्रम वस्तुनिष्ठ सवाल

Spread the love
title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

1. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) केवल एक

(A) दो

2. कुटपाद (Pseudopodia) किसमें पाया जाता है ?

(A) पैरामिशियम में

(B) युगलिना में

(C) अमीबा में

(D) इनमें से कोई नहीं

3. क्लोरोफिल वर्णक(Cholorophyll Pigments) का रंग है-

(A) हरा

(B) नीला

(C) लाल

(D) सफेद

(A) हरा

4. पौधों में वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) किस भाग में होता है ?

(A) जड़

(B) तना

(C) पत्ता

(D) फूल

(C) पत्ता

5. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 34

6. पादय में जाइलम (Xylem) उत्तरदायी है-

(A) जल का वहन

(B) भोजन का वहन

(C) अमीनो अम्ल का वहन

(D) ऑक्सीजन का वहन

(A) जल का वहन

7. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) परिवहन

(B) विसरण

8. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

(A) 100 Mg

(B) 20 Mg

(C) 30 Mg

(D) 40 Mg

(B) 20 Mg
Range-6mg to 24 mg

9. छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव (Secretion through glands at the wall of small intestine) को क्या कहते हैं ?

(A) आंत रस

(B) सक्कस एंटीरिकस

(C) जठर रस

(D) (A) एवं (B) दोनों

(D) (A) एवं (B) दोनों

10. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?

(A) टी० बी०

(B) मधुमेह

(C) एनीमिया

(D) उच्च रक्त चाप

(C) एनीमिया

11. मत्स्य (Fish) का मुख्य श्वसन अंग (Main Respiratory Organ) है-

(A) किया

(B) फेफड़ा

(C) गिल्स

(D) नाक

(C) गिल्स (Gills)

12. श्वसन क्रिया (Respiration Process) के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप (Percentage of released Heat) के रूप में निष्काषित होती है ?

(A) 20%

(B) 40%

(C) 60%

(D) 80%

(B) 40%

ऑक्सीजन के साथ ग्लूकोज की प्रतिक्रिया से एटीपी बॉन्ड में निकलने वाली ऊर्जा का केवल 38.3% ही होता है।

13. पाचन (Digestion) क्रिया पूर्ण होती है ?

(A) अग्न्याशय में

(B) बड़ी आंतें में

(C) छोटी आंत में

(D) ग्रासनली में

(C) छोटी आंत में (Small intestine)

14. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) श्वासोच्छवास

(B) श्वसन

(C) नि:श्वसन

(D) उत्सर्जन

(A) श्वासोच्छवास

15. मानव में डायलिसिस थैली ( Dialysis Sac) है ?

(A) नेफ्रॉन

(B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉड्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) नेफ्रॉन

16. मनुष्य में वृक्क (Kidney) एक तंत्र का भाग (Part of a system) है जो संबंधित है-

(A) पोषण (Nutrition)

(B) श्वसन (Respiration)

(C) उत्सर्जन (Excretion)

(D) परिवहन (Circulation)

(C) उत्सर्जन (Excretion)