science objective questions|प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

Spread the love

science objective questions|प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन-महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह

1. प्रकाश की किरण गमन करती है –
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं

Click for Answer

( A ) सीधी रेखा में

2. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Click for Answer

( B ) उतल दर्पण

सम्पूर्ण अंकगणित बेसिक एकनजर

3. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-
( A ) डाईऑप्टर

( B ) ल्युमेन
( C ) लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम

Click for Answer

( A ) डाईऑप्टर

4. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-
( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन

Click for Answer

( B ) किरण पुंज

क्षेत्रमिति सवालों का सहजता से हल

5. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Click for Answer

( B ) उतल दर्पण

6. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –
( A ) +5D
( B ) -5D
( C ) -2D
( D ) +2D

Click for Answer

( D ) +2D
Explanation
Lense capacity=1/f = 1/50 = 0.02 cm = 2 Diapter=2D

सबकुछ एक साथ (होम)

7. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
( A ) निर्वात में
( B ) जल में
( C ) वायु में
( D ) कांच में

Click for Answer

( D ) कांच में

8. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( B ) धनात्मक

9. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –
( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( B ) काल्पनिक

10. अवतल लेंस को कहते हैं
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( C ) अपसारी लेंस (diverging lens)

11. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-
( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी

Click for Answer

( A ) किरण आरेख (ray diagram)

12. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं

Click for Answer

( B ) उत्तल (Convex)

13. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-
( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी

Click for Answer

( D ) 50 सेमी
Explanation

फोकस दूरी = फोकसांतर=-100/डायप्टर मान=100/2=+50

14. अवतल लेंस(concave lens)की क्षमता होती है-
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( A ) ऋणात्मक(Negative)

15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
( A ) जल
( B ) काँच
( C ) प्लास्टिक
( D ) मिट्टी

Click for Answer

( D ) मिट्टी

16. उत्तल लेंस(Convex Lense) को कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( A ) अभिसारी लेंस (Converging Lense)

17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?
( A ) समतल

( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं

Click for Answer

( B ) अवतल (Concave Mirror)

18. परावर्तन के नियम(Law of Reflection) से निर्धारित होता है
( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण
( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
( C ) आपतन कोण = विचलन कोण
( D ) इनमें कोई नहीं

Click for Answer

( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण

19. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?
( A ) दो
( B ) एक
( C ) तीन
( D ) कोई नहीं

Click for Answer

( A ) दो

20. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

Click for Answer

( B ) दो

21. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –
( A ) अभिलम्ब से दूर
( B ) अभिलम्ब के निकट
( C ) अभिलम्ब के समानान्तर
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( B ) अभिलम्ब के निकट

22. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं

Click for Answer

( A ) सीधा

23. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म

Click for Answer

( B ) उत्तल दर्पण

24. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :
( A ) बड़ा और वास्तविक
( B ) छोटा और वास्तविक
( C ) छोटा और काल्पनिक
( D ) बड़ा और काल्पनिक

Click for Answer

( A ) बड़ा और वास्तविक

25. प्रकाश के अपवर्तन(Refraction of Light) के कितने नियम हैं :
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4

Click for Answer

( B ) 2

26. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –
( A ) 10 सेमी

( B ) 20 सेमी
( C ) 5 सेमी
( D ) 40 सेमी

Click for Answer

( B ) 20 cm
Explanation
f=1/2R
so R = 2f = 2 X 10 = 20cm

27. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :
( A ) बराबर और सीधा
( B ) वास्तविक और उलटा
( C ) वास्तविक और सीधा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( B ) वास्तविक और उलटा

28. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (Refractive Index of Medium)का मान होता है :
( A ) sin i / sin r
( B ) sin r / sin i
( C ) sin i x sin r
( D ) sin i + sin r

Click for Answer

( A ) sin i / sin r

29. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
( A ) आपतन कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( C ) निर्गत कोण

30. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
( A ) अवतल दर्पण का

( B ) उत्तल दर्पण का
( C ) समतल दर्पण का
( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Click for Answer

( A ) अवतल दर्पण का

31. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
( A ) r = 2f
( B ) f=r
( C ) f= 2/r
( D ) r= f/2

Click for Answer

( A ) r = 2f

32. सरल सूक्ष्मदर्शी (Simple Magnifying Glass) में किसका उपयोग होता है ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल लेंस
( D ) उत्तल लेंस

Click for Answer

( D ) उत्तल लेंस

33. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण

Click for Answer

( A ) उत्तल लेंस

34. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :
( A ) + 10 cm
( B ) – 10 cm
( C ) + 100 cm
( D ) – 100 cm

Click for Answer

( C ) + 100 cm
Since 1 Diopter = 100 Cm
उत्तल लेंस = + f

35. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
( A ) गोलीय दर्पण
( B ) त्रिज्या
( C ) गोलीय लेंस
( D ) समतल दर्पण

Click for Answer

( C ) गोलीय लेंस

36. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :
( A ) दोनों अवतल
( B ) दोनों उत्तल
( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Click for Answer

( A ) दोनों अवतल होंगे क्योंकि अवतल दर्पण और अवतल लेंंसका फोकस दूरियाँ ऋनात्मक होता है।

37. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उतल दर्पण
( D ) सभी

Click for Answer

( A ) अवतल दर्पण

38. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) मध्य विन्दु पर
( C ) अनंत पर
( D ) सभी पर

Click for Answer

( C ) अनंत पर

39. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( C ) उत्तल दर्पण

40. एक उत्तल लेंस होता है :
( A ) सभी जगह समान मोटाई का
( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Click for Answer

( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

41. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :
( A ) वक्रता केन्द्र
( B ) प्रकाशिक केन्द्र
( C ) द्वारक केन्द्र
( D ) अक्ष केन्द्र

Click for Answer

( B ) प्रकाशिक केन्द्र

42. लेंस के प्रकाशिक केन्द्र से गुजरने वाली प्रकाश किरणें अपवर्तन के पश्चात्…?
( A ) विचलन के साथ निर्गत होती है
( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है
( C ) विना विचलन के निर्गत होती है.
( D ) इनमे से कोई नही

Click for Answer

( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है

43. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
( A ) u/v
( B ) uv
( C ) u+v
( D ) v/u

Click for Answer

( D ) v/u

44. मुख्य अक्ष के समांतर आनेवाली कोई प्रकाश किरण अवतल लेंस से अपवर्त्तन के पश्चात्…?
( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.
( C ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

Click for Answer

( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

45. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) सभी

Click for Answer

( A ) कम

46. मुख्य फोकस से गुजरने वाली प्रकाश किरण उत्तल लेंम से अपवर्तन के पश्चात्….?
( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( C ) मुख्य अक्ष से दूर
( D ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.

Click for Answer

( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है

47. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?
( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) सभी

Click for Answer

( B ) आभासी एवं सीधी

48. अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) अनंत पर
( C ) ध्रुव पर
( D ) फोकस पर

Click for Answer

( D ) फोकस पर

49. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?
( A ) मध्य
( B ) ध्रुव
( C ) गोलार्द्ध
( D ) अक्ष

Click for Answer

( B ) ध्रुव

50. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस पर
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव पर

Click for Answer

( B ) फोकस पर

51. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
( A ) मी.
( B ) सेमी.
( C ) मिमी
( D ) मात्रकविहीन

Click for Answer

( D ) मात्रकविहीन

52. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
( C ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच
( D ) इनमे से कोई नही

Click for Answer

( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच

53. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) कोई नही

Click for Answer

( B ) अधिक

54. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?
( A ) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( B ) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( C ) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस

Click for Answer

( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
क्योंकि चश्में में उत्तल लेंस का इस्तेमाल होता है और छोटे अक्षर को पढ़ने के लिए कम फोकस दूरी का चश्मा इस्तेमाल होता है।

55. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?
( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) इनमे से कोई नही

Click for Answer

( B ) आभासी एवं सीधी

56. दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता है ?
( A ) C
( B ) P
( C ) O
( D ) F

Click for Answer

( A ) C

57. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?
( A ) 1/v + 1/u = 1/f
( B ) 1/u – 1/v = 1/f
( C ) 1/v + u/1 = 1/f
( D ) v/1 + 1/u = 1/f

Click for Answer

( A ) 1/v + 1/u = 1/f

58. निर्वात्त में प्रकाश की चाल है?
( A ) 3 × 108m/s
( B ) 2 × 108km/s
( C ) 3 × 109m/s
( D ) 3 × 10110m/s

Click for Answer

( A ) 3 × 108m/s