Simple Interest|साधारण ब्याज

Spread the love

सरकारी नौकरी के लिए जितने भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम होते हैं, चाहे पुलिस के हो, आर्मी के लिए हो, पटवारी के लिए हो, रेलवे ग्रुप डी के लिए हो, एसएससी मल्टीटास्किंग के लिए हो, या एसएससी के किसी स्तर के एग्जाम के लिए हो; साधारण ब्याज अर्थात Simple Interest पर सवाल आते ही हैं और इस कारण सरल ब्याज को एक महत्वपूर्ण चैप्टर परीक्षा के दृष्टिकोण से माना जाता है|

Simple Interest

Simple Interest video-1

Simple Interest Basic Formula in English & Hindi

1.3% वार्षिक दर से 1000/- का 5 वर्ष में साधारण ब्याज और मिश्रधण क्या होगा?
Find SI and Amount for 1000/- @3%p.a. for the next 5 years.

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

2.कितने समय में 500/- 4% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 620/- हो जाएगा?
Find the period of time when 500/- will be 620/- @ 4% SI.?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रतिशत के सवाल चुटकि में समाधान क्लिक करें

3. अगर 4% के दर से 2 वर्ष में कोई साधारण ब्याज 60/- हो जाता है तो मूलधन क्या होगा?
Find the principal for SI of 60/- for 2 years when the rate of interest was @ 4% p.a.

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

4.किस साधारण ब्याज की वार्षिक दर से 500/- 3 वर्ष में 650/- हो जाएगा?
Find the rate of SI when 500/- will be 650/- within 3 years.

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

5. कितने प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्षों में कोई धन दुगुनी हो जाएगी?
Find that rate of simple interest which makes an amount just double by value in 5 years?
10 साल 40 साल 25 साल 30 साल इनमें से कोई नहीं

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

6. ₹1000 का 5% वार्षिक दर से 5 वर्षों का साधारण ब्याज कितना होगा?
What will be the simple interest of ₹ 1000 at 5% per annum for 5 years?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

7. कोई धन 8% की दर से 4 वर्ष में ₹6600 मिश्रधन देता है तो मूलधन क्या है?
A sum of money lends ₹ 6600 in 4 years at the rate of 8%, then what is the principal amount?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

8. कोई धन कितने प्रतिशत ब्याज की दर से 5 वर्षों में तिगुना हो जाएगा?
At what rate of interest will a sum of money triple in 5 years?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

9. कोई धनराशि 20 वर्ष में दोगुनी हो जाती है तो कितने वर्ष में 4 गुना हो जाएगा?
A sum of money doubles in 20 years, then in how many years will it become 4 times?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

10. कोई धन को 10% की दर से 2 वर्षों के लिए कर्ज पर लगाया गया| यदि उसी धन को 6% की दर से 4 वर्षों के लिए कर्ज पर लगाया जाता तो 1200 रुपया अधिक ब्याज प्राप्त होता तो बताएं कि मूलधन क्या था?
A sum of money is lent at the rate of 10% on a loan for 2 years. Had the same sum of money been applied on a loan for 4 years at the rate of 6%, the interest would have been Rs 1200 more, then what was the principal amount?

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

11. साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में 800 रुपया ₹920 हो जाता है| यदि ब्याज की दर 3% बढ़ जाए तो राशि कितनी हो जाएगी?
Rs 800 becomes Rs 920 in 3 years at the rate of simple interest. If the rate of interest is increased by 3%, then the amount will become__________

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

12. एक व्यक्ति ने 4% की दर से साधारण ब्याज पर कुछ धन दिया| यदि 8 वर्ष में ब्याज दिए गए धन से ₹340 कम रह गया हो तो व धन कितना था?
Rs 800 becomes Rs 920 in 3 years at the rate of simple interest. If the rate of interest is increased by 3%, then the amount will become

उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें

more

1 thought on “Simple Interest|साधारण ब्याज”

Comments are closed.