Spread the love
  1. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं395 अब 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है।
  2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगाअनुच्छेद-1
  3. किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैंअनुच्छेद 12-35
  4. किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान हैअनुच्छेद 5-11
  5. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता हैअनुच्छेद-16
  6. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख हैअनुच्छेद 36-51
  7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित हैअनुच्छेद-39
  8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता हैअनुच्छेद-61
  9. किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैंअनुच्छेद-75
  10. महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती हैअनुच्छेद-76
  11. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता हैअनुच्छेद-85
  12. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान हैअनुच्छेद-108
  13. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई हैअनुच्छेद-110
  14. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता हैअनुच्छेद-123
  15. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता हैअनुच्छेद-124
  16. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता हैअनुच्छेद- 143
  17. किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ हैअनुच्छेद-248
  18. किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई हैअनुच्छेद-253
  19. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता हैअनुच्छेद-280
  20. संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में हैअनुच्छेद-300 (क)
  21. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान हैअनुच्छेद-315
  22. किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया हैअनुच्छेद-343 (I)
  23. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान हैअनुच्छेद-338 (A)
  24. संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में हैअनुच्छेद-368
  25. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख हैअनुच्छेद-356
  26. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ हैअनुच्छेद-352
  27. जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त हैअनुच्छेद-370
  28. अनुच्छेद-356 का संबंध किससे हैराष्ट्रपति शासन से
  29. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैंअनुच्छेद-14-18# संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख हैअनुच्छेद-51 (क)
  30. ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में हैअनुच्छेद-(A)
  31. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया हैअनुच्छेद-40
  32. वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं12
  33. संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से हैमहत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
  34. कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई हैआठवीं अनुसूची
  35. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है10वीं अनुसूची
  36. संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता हैमणिपुर
  37. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया हैतमिलनाडु
  38. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती हैपहली अनुसूची
  39. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुईप्रथम संशोधन द्वारा
  40. किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था हैअनुच्छेद-63
  41. वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती हैअनुच्छेद-360
  42. राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता हैअनुच्छेद-340
  43. किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन हैसातवीं अनुसूची में
  44. समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं हैजम्मू-कश्मीर से
  45. संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे47 विषय
  46. वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं66 विषय
  47. वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं97 विषय
  48. किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान हैछठीं अनुसूची में

Flashcard क्या है

किसी भी विषय को प्रश्न और उत्तर के रूप में लंबे समय तक याद रखने के लिए विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्यता प्राप्त विधि है| इस विधि से किसी भी विषय को लंबे समय तक याद रखा जा सकता है|

Flashcard कैसे काम करता है?

Flashcard में Active Recall प्रोसेस का इस्तेमाल होता है और इसमें Spaced Repetition विधि का प्रयोग सामान्यतः किया जाता है जिसके कारण फ्लैश कार्ड के द्वारा सिखा गया कोई भी विषय वस्तु हमारे याददाश्त में लंबे समय तक बना रहता है|

Digital Flashcard में लॉगइन कैसे किया जाता है?

बहुत ही आसान प्रक्रिया है और 2 मिनट के अंदर हो जाता है। नीचे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करना है। केवल एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि आपके मोबाइल का ब्राउज़र क्रोम ब्राउजर होना चाहिए क्योंकि डिजिटल फ्लैश कार्ड क्रोम ब्राउजर से ही चल पाता है।

Digital Flashcard से सीखा कैसे जाता है?

बहुत ही आसान और सरल पद्धति है और हमने उसे नीचे वीडियो में करके दिखाया है और हम आशा करते हैं कि आपको भी किसी तरह का असुविधा नहीं होगा। वीडियो 5 मिनट से लंबा है मगर सही रूप से अगर आपको सीखना है और जनरल अवेयरनेस में महारत हासिल करना है तो फिर वीडियो को अत्यंत ध्यान पूर्वक देखना अति आवश्यक है।

Click here to study with FLASHCARD

निम्न विषयों पर Flashcards से फटाफट तैयारी कर लें

विभिन्न राज्यों में स्थित पहाड़ पर्वत

विभिन्न नदियों के ऊपर बसे सिटी और छोटे शहर

उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न नियुक्तियों में पूछे गए सवाल

करंट अफेयर्स जनवरी 2021

करंट अफेयर्स फरवरी 2021

प्राचीन भारत पार्ट -1

प्राचीन भारत पार्ट 2

करंट अफेयर्स मार्च 2021

पूर्व मध्यकालीन भारत ( उत्तर भारत)

पूर्व मध्यकालीन भारत ( दक्षिण भारत)

करंट अफेयर्स अप्रैल 2021

सल्तनत काल

विजयनगर साम्राज्य

करंट अफेयर्स मई 2021

भक्ति आंदोलन

सूफी आंदोलन

करंट अफेयर्स जून 2021

मुगल साम्राज्य

मराठा राज्य

करंट अफेयर्स जुलाई 2021

मध्यकालीन भारत

आधुनिक भारत का इतिहास

करंट अफेयर्स अगस्त 2021

भारतीय संविधान की धाराएं पार्ट 2

उत्तर प्रदेश जीके पार्ट -1

उत्तर प्रदेश जीके पार्ट 2

बिहार के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

राजस्थान कृषि और पशुधन पर महत्वपूर्ण तथ्य

ब्रह्माण्ड

भूगोल के 250 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

अर्थशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

UP SI मूल विधि पार्ट -1

UP SI मूल विधि पार्ट -2

UP SI मूल विधि पार्ट -3