Spread the love

January 2021 Current Affairs

DD Academy द्वारा इस करंट अफेयर्स को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के मद्देनजर इस तरह से बनाया गया है कि आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें|

सबसे महत्वपूर्ण विषय डीडी अकैडमी द्वारा तैयार इस जनवरी 2021 के करंट अफेयर्स में यह है कि आप अत्यंत आसानी से फ्लैश कार्ड के मदद से सारे मुद्दों को अपने याददाश्त में ताजा रख सकते हैं|

जिन्हें फ्लैश कार्ड के संबंध में पर्याप्त इंफॉर्मेशन नहीं है या जो फ्लैश कार्ड से परिचित नहीं है उनसे हमारा अनुरोध है कि इस पोस्ट के नीचे हमने 2 स्वतंत्र वीडियो दिए हैं जिसमेंहमने विस्तृत रूप से चर्चा किया है कि फ्लैश कार्ड में लॉगिन कैसे किया जाता है| फ्लैश कार्ड से तथ्यों को कैसे याद किया जाता है और किस स्तर तक याद करना आवश्यक होता है|

January 2021 की कुछ अति महत्वपूर्ण घटना

जनवरी 2021 में प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से करीब जनवरी के 4 सप्ताह में 170 घटनाओं को जानना जरूरी है और अपने याददाश्त में सही अवस्था में रखना भी अत्यंत आवश्यक है जिससे कि हमें ज्यादा से ज्यादा मार्क्स मिल सके|

नीचे हमने जनवरी 2021 में कुछ अति महत्वपूर्ण पॉइंट्स को कवर किया है

  • भारत का पहला TiHAN सिस्टम IIT हैदराबाद में लांच किया गया
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री( पूर्व) डॉ हर्षवर्धन ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित निमोनिया का टीका Pneumosil का उद्घाटन किया
  • ICC एवर्ड्स ऑफ द डिकेड 2020 की घोषणा की गई
  • मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस 2020
  • भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में आयुष्मान भारत PMJAY- सेहत योजना का शुरुआत किया
  • भारत करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तीन प्रमुख समितियों की अध्यक्षता
  • रिजर्व बैंक ने RBI डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स लांच किया
  • कोची मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन
  • बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल का मंजूरी मिली
  • एनएस विश्वनाथन की अध्यक्षता में कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर का गठन रिजर्व बैंक द्वारा किया गया
  • डिजिटल लोन में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा 6 सदस्य कार्य दल का गठन किया गया
  • भारत को 85 पायदान प्राप्त हुआ हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में
  • WTO में भारत की सातवीं व्यापार नीति समीक्षा (TPR) का समापन

Flashcard क्या है?

किसी भी विषय को प्रश्न और उत्तर के रूप में लंबे समय तक याद रखने के लिए विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्यता प्राप्त विधि है| इस विधि से किसी भी विषय को लंबे समय तक याद रखा जा सकता है|

Flashcard कैसे काम करता है?

Flashcard में Active Recall प्रोसेस का इस्तेमाल होता है और इसमें Spaced Repetition विधि का प्रयोग सामान्यतः किया जाता है जिसके कारण फ्लैश कार्ड के द्वारा सिखा गया कोई भी विषय वस्तु हमारे याददाश्त में लंबे समय तक बना रहता है|

Flashcard का संक्षिप्त इतिहास

पेपर फ्लैश कार्ड का इस्तेमाल 1834 ईस्वी में Favell Lee Mortimer के द्वारा किया गया| यह डबल साइडेड कार्ड होता था जिसमें एक साइड पर सवाल लिखा होता था और दूसरे साइड पर उस सवाल का जवाब| सवाल को देखकर खुद को याद करना होता है कि दूसरे साइड में जवाब में क्या लिखा गया है और फिर दूसरे साइड को देखा जाता है और मिलाया जाता है कि जो जवाब दिया गया था उसमें कोई त्रुटि था या नहीं| पिछले 127 सालों में Flashcard में बहुत सारे चेंजेज हुए मगर मूलभूत सिद्धांत आज भी वही है और यह सिस्टम आज भी उतना ही कारगर है। यह अनुमान लगाया जाता है कि विश्व के दो तिहाई छात्र आज भी Flashcard का इस्तेमाल विषय वस्तु को सही तरीके से याद रखने के लिए बखूबी करते हैं।

Digital Flashcard क्या है?

Flashcard का नवीनतम रूप डिजिटल Flashcard है और यह किसी भी वस्तु को तेजी से याद रखने के लिए एक रेडीमेड फॉर्मेट है| उदाहरण के लिए, जनवरी 2021 के 150 से ऊपर घटनाओं को प्रति सप्ताह के 40 से 50 घटनाओं में कवर करते हुए यह रेडीमेड फ्लैश कार्ड डीडी अकैडमी द्वारा आपके लिए उपलब्ध कराया गया है जिससे कि आप थोड़े से वक्त लगाकर सारे घटनाओं को बखूबी याद कर ले| डिजिटल Flashcard के पहले छात्रों को खुद का Flashcard बनाना पड़ता था जो अत्यंत समय सापेक्ष और थकाने वाला काम था|

Digital Flashcard में विषय वस्तु कहां रहता है?

Digital Flashcard में विषय वस्तु अलग से बाहर नहीं दिया रहता है बल्कि डिजिटल कार्ड में एक तरफ प्रश्न के रूप में और दूसरी तरफ जवाब के रूप में रहता है। जिन्हें भी Digital Flashcard से याद करने की होती है वह डायरेक्ट डिजिटल फ्लैश कार्ड के सहारे संपूर्ण विषय वस्तु को अत्यंत कम समय में याद कर लेते हैं। जैसे यहां नीचे Digital Flashcard में जनवरी 2021 के 5 फ्लैश कार्ड सीरीज दिए गए हैं जिससे आप जनवरी 2021 के सारे महत्वपूर्ण तथ्यों को एकदम परफेक्ट रुप से याद रखने में सक्षम हो जाते हैं।

Digital Flashcard में लॉगइन कैसे किया जाता है?

बहुत ही आसान प्रक्रिया है और 2 मिनट के अंदर हो जाता है। नीचे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करना है। केवल एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि आपके मोबाइल का ब्राउज़र क्रोम ब्राउजर होना चाहिए क्योंकि डिजिटल फ्लैश कार्ड क्रोम ब्राउजर से ही चल पाता है।

Digital Flashcard से सीखा कैसे जाता है?

बहुत ही आसान और सरल पद्धति है और हमने उसे नीचे वीडियो में करके दिखाया है और हम आशा करते हैं कि आपको भी किसी तरह का असुविधा नहीं होगा। वीडियो 5 मिनट से लंबा है मगर सही रूप से अगर आपको सीखना है और जनरल अवेयरनेस में महारत हासिल करना है तो फिर वीडियो को अत्यंत ध्यान पूर्वक देखना अति आवश्यक है।

FLASHCARDS 28 December to 3rd January 2021 FLASHCARDS 4th January to 10th January 2021 FLASHCARDS 11th January to 17th January 2021 FLASHCARDS 18th January to 24th January 2021 FLASHCARDS for 25th January to 30th January 2021

Flashcard के सहारे इन्हे भी फटाफट तैयार कर लें

विभिन्न राज्यों में स्थित पहाड़ पर्वत

विभिन्न नदियों के ऊपर बसे सिटी और छोटे शहर

उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न नियुक्तियों में पूछे गए सवाल

करंट अफेयर्स फरवरी 2021

प्राचीन भारत पार्ट -1

प्राचीन भारत पार्ट 2

करंट अफेयर्स मार्च 2021

पूर्व मध्यकालीन भारत ( उत्तर भारत)

पूर्व मध्यकालीन भारत ( दक्षिण भारत)

करंट अफेयर्स अप्रैल 2021

सल्तनत काल

विजयनगर साम्राज्य

करंट अफेयर्स मई 2021

भक्ति आंदोलन

सूफी आंदोलन

करंट अफेयर्स जून 2021

मुगल साम्राज्य

मराठा राज्य

करंट अफेयर्स जुलाई 2021

मध्यकालीन भारत

आधुनिक भारत का इतिहास

करंट अफेयर्स अगस्त 2021

भारतीय संविधान की धाराएं पार्ट -1

भारतीय संविधान की धाराएं पार्ट 2

उत्तर प्रदेश जीके पार्ट -1

उत्तर प्रदेश जीके पार्ट 2

बिहार के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

राजस्थान कृषि और पशुधन पर महत्वपूर्ण तथ्य

ब्रह्माण्ड

भूगोल के 250 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

अर्थशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

UP SI मूल विधि पार्ट -1