Basic Math Complete (सम्पूर्ण अंकगणित) में केवल 5 तरह की प्रक्रियाएं होती है और अगर हम इन 5 प्रक्रियाओं को सिख लेते हैं तो हम सम्पूर्ण बेसिक को सीख लेते हैं।.
अंकगणित में जोड़्ने की तीन प्रक्रियाएं होती है–यहाँ हमने भिन्न के जोड़ को नहीं लिया है और इन प्रक्रियाओं को सीखना अत्यंत आसान है।
अंकगणित में भाग देने की भी 4 प्रक्रियाएं होती है अगर हम भिन्न के भाग को अलग से तैयारी करते हैं तो। भाग देने की समस्त प्रक्रियाओं का सम्पूर्ण विधि भिडियो द्वारा दिया गया है साथ ही आवश्यक टेस्ट देकर प्रैक्टिस करने का सुविधा भी है जो आपको तेजी से बेसिक सीखने में अत्यंत मदद करेगी।
अंकगणित में सम्पूर्ण बेसिक प्रक्रियाएं 21 होती है जिसमे अन्य के खाते 7 विधियाँ होती है जिसे अत्यंत सहजता के साथ भिडियो के सहारे सीख लेते हैं और यहाँ उपलब्ध टेस्ट सामग्रीयाँ आपको इन 7 विधियों पर प्रैक्टिस कराकर आपको सम्पूर्ण बेसिक में सिद्धहस्त बना देग़ी –इसका हमें सम्पूर्ण विस्वास है।