Math Basic Subtraction

Spread the love

Math Basic Subtraction घटाव

Normal Subtraction- घटाव सबको आता है मगर बेहतर रूप से सबको नहीं आता है| चाहे आप क्लास में पढ़ रहे हो या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हो आपको हर हाल में स्वाभाविक गति से घटाना आना चाहिए आइए, पहले नीचे लिंक में क्लिक करके एक टेस्ट देकर जान लें आपको घटाना स्वाभाविक रूप से आता है या नहीं|
घटाना आपको कितना सही आता है जानने के लिए क्लिक करो

Subtraction of decimals ( दसमलाव का घटाव)

Subtraction & Addition
Math Basic में आप में से बहुतों को दशमलव का घटाओ ठीक-ठाक रूप से आता होगा, कुछ लोग भूल भी गए होंगे और कुछ लोग जानते नहीं होंग। सबसे पहले आइए हम एक बार दसमलाव के घटाव के ऊपर जो वीडियो दिया गया है उसे देख ले। वीडियो केवल 5 मिनट का है अतः वक्त भी ज्यादा नहीं लगेगा।
आशा करता हूं कि आपको आप दशमलव का घटाओ संपूर्ण रुप से आ चुका होगा। मगर आप तो जानते ही हैं कि खुद से प्रैक्टिस बगैर किए किसी भी चीज को संपूर्ण रूप से सीखा नहीं जा सकता है। इस कारण कागज कलम उठाइए और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दशमलव के घटाओ को आपने कितना सीखा है खुद जान ले। बेसिक को सही रूप से सीखने के लिए यह एक अत्यावश्यक प्रक्रिया है।
दशमलव का घटाव कितना सीखा है आपने टेस्ट देकर जानें

Subtraction of Square roots (वर्गमूल का घटाव)

besic math
Math Basic में पहले 5 मिनट का वीडियो देखकर वर्गमूल का घटाओ कैसे किया जाता है उसे अच्छी तरह समझ ले। जरूरत पड़ने पर कागज कलम उठा ले और वीडियो में जो सवाल दिए गए हैं उसे आप खुद से बिना देखे हल करने की कोशिश करें और जब लगेगी आपको विषय वस्तु समझ में आ गया है तो पांच 10 मिनट का विश्राम ले और टेस्ट देने की तैयारी करे।
आशा करता हूं कि उपरोक्त वीडियो से एवं आपने जो अपने तौर पर प्रयास किया है उससे वर्गमूल का घटाओ आप को संपूर्ण रूप से समझ में आ गया होगा। मगर प्रैक्टिस के बगैर गणित कभी नहीं सीखा जा सकता है। इस कारण कागज कलम उठाइए और नीचे लिंक पर क्लिक करके टेस्ट देख कर देखें कि वास्तव में वर्गमूल का घटाओ आप को संपूर्ण रूप से आ गया है या नहीं।
वर्गमूल का सरलीकरण आपने कितना सीखा है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और टेस्ट दें
सम्पूर्ण बेसिक-Math Basic में हम संपूर्ण बेसिक सीखने को प्रयासरत हैं जिससे कि क्लास में जो भी पढ़ाया जा रहा है उसे हमें समझ में आए और हम खुद से तैयारी कर सकें। यह पेज केवल बेसिक घटाव के लिए है, अर्थात इस पेज पर मैंने बेसिक से जुड़े हुए जितने भी घटाओ की प्रक्रिया होती है उसको वीडियो के साथ आपको दिया है साथ ही साथ प्रैक्टिस करने के लिए जरूरत के टेस्ट पेपर भी मुहैया कराया है।
अब सीखने की बारी आपकी है। केवल एक बार वीडियो देखकर बिना टेस्ट दिए अगर आप इस पेज से निकल जाते हैं तो आपको कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि याद रखें आपके कोर्स में अंक गणित में जहां भी घटाओ की प्रक्रिया आएगी उसमें यह तीन तरह की – होगी। यहां पर मैंने भिंड के – का जिक्र नहीं किया है क्योंकि भिन्न का जोड़ घटाव गुणा भाग मैं अलग से एक पेज पर देने वाला हूं— इस कारण विंध्य का घटाओ मैं यहां पर नहीं दे रहा हूं। भीम के किसी भी प्रक्रिया को करने के लिए लघुत्तम समापवर्तक के बारे में जानना आवश्यक होता है और क्योंकि अभी तक हमने बेसिक में ऐसे नहीं सीखा है इस कारण भिन्न को मैं यहां पर नहीं दर्ज कर रहा हूं जो मैं आगे करूंगा।
साथ ही साथ मैं सब से अपील करूंगा जिनका भी नॉर्मल घटाव टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं वह कम से कम अगले तीन-चार दिन तक बार-बार यह टेस्ट दे जिससे कि तेजी से घटावआपका दिमाग सीख जाए और आप गणित को तेजी से कर पाए।

और भी पढ़ें

टेस्ट देकर फटाफट कैसे जोड़ना सीखें
दशमलव का जोड़ देना सीखें
वर्गमूल का जोड़ना सीखें
टेस्ट देकर फटाफट घटाना सीखें
दशमलव का घटाना सीखें
वर्गमूल का घटाना सीखें
टेस्ट देकर पहाड़ा याद करें
दशमलव का गुणा सीखें
वर्गमूल का गुणा सीखें
घातांक गुणा
देशी भाग और संख्याओं को काटना
दशमलव का भाग
Power का भाग
भाग विधि से वर्गमूल निकालना
पूर्ण और दशमलव संख्याओं का ल0स0 निकालना
पूर्ण और दशमलव संख्याओं का म0स0 निकालना
भिन्न का जोड़
भिन्न का घटाव