Spread the love
Morning Session

प्रश्न-1 * चार दिन में गणित सीखने के दावे में कितना सच्चाई है?

उत्तर * मेरे 45 साल के शिक्षकता के अनुभव पर मै यह सभी को आश्वस्त कर सकता हूँ कि चार दिन के अंदर अंकगणित के 12 चैप्टर के बहुत सारे सवालों (200+ सवाल) को खुद हल करने कि स्थिति में आ जाएंगे जबकि परम्परागत विधि में ऐसा सम्भव नहीं होता है।

प्रश्न-2 * इन चार दिनों में गणित के कौन- कौन चैप्टर Cover किए जाएंगे?

Problems on Age

Percentage

Profit & Loss

Number System

Average

Simple Interest

Compound Interest

Partnership

Time & Work

Time & Distance

Ratio and Proportion

Problems on H.C.F & L.C.M

प्रश्न-3 * किन किन भाषाओं में इसे सीखा जा सकता है?

उत्तर * फिलहाल निम्न 5 भाषाओं में Translator का इस्तेमाल करके इस पेज और आगे के पेजों एवं टेस्ट का अनुवादित हो सकता है। वीडियो अभी हिंदी में होंगे मगर उन्हे भी भविष्य में Voice over के सहारे रुपांतरित करने कि ब्यवस्था किया जाएगा। भाषाएं है:-

1.Hindi

2.Bengali

3.English

4.Gujarati

5.Marathi

प्रश्न-4 * क्या आज का दिन पहला दिन है?

उत्तर * नहीं, कल से पहला दिन Count होगा। आज का दिन प्री-सेशन दिन के रुप में माना जाएगा।

प्रश्न-4 * इस कोर्ष का ध्येय क्या है?

उत्तर * जिन्हें प्रश्न देखकर समझ में नहीं आता है कि करना क्या है। उन छात्रों को इस समस्या से निजात दिलाना।

प्रश्न-5 * मुख्यत: किन- किन परिक्षाओं में इस कोर्ष करने से फायदा मिल सकता है?

उत्तर * चूंकि गणित के कमजोर छात्रों के बेसिक समस्या को यह कोर्ष सम्बोधित करता है; अत: सबके लिए यह फायेदेमंद होगा। तो भी केवल reference के लिए नीचे एक लिस्ट दिया जा रहा है जबकि इस कोर्ष का क्षेत्र इससे कहीं ज्यादा ब्यापक है

PatwariPolice
SSC GDTET
SSC MTS10th Board
SSC CPOLIC
RailwaySSC Chsl
AirmanBISF
UPSCBank
Gram PanchayatState Level Exams
Sub InspectorsSSc Cgl
SSC JEDepartmental Exams

प्रश्न-6 * इस कोर्ष का तैयारी कैसे करना है?

Table of Contents

उत्तर * इस कोर्ष का तैयारी सफलतापूर्वक तभी हो सकता है जब निम्न बिंदुओं को सही तरह से पालन किया जाएगा।
1.प्रत्येक दिन प्रत्येक पेज पर तैयारी के लिए जरुरीयात निर्देश दिए जाएंगे जिसका कोर्ष शुरु करने के पहले अच्छे तरह से पढ़कर समझना एवं पालन करना होगा।
2.निर्देश एवं पाठ्यवस्तु को पढ़ने के बाद ही वीडियो को देखें।
3.कभी वीडियो को स्कीप करके नहीं देखें।
4.कभी वीडियो को एक साथ नहीं देखें। जैसे वीडियो में एक सवाल हल होता है- वहीं रुकें और खुद पेन-पेपर लेकर खुद से लगाएं और अगर किसी कारण सवाल नहीं लगा पा रहें हैं तो उस सवाल का हल वीडियो चलाकर फिर से देखें और उस सवाल को खुद से पेपर पर लगाएं। अगर वीडियो में 7 सवाल दिया गया है तो प्रत्येक सवाल को वीडियो चलाकर एक-एक सवाल लेकर उपर वर्णित तरीके से खुद से हल करें।
5.पेज पर जिस क्रमबद्धता के साथ चीजों को दिया गया है आप भी पढ़ते वक्त उस क्रमबद्धता का पालन करें। अर्थात पहले पेज पर लिखे गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर वीडियो को उपर बताए गए तरीके से देखें फिर टेस्ट दें। टेस्ट के पहले अगर दो या तीन वीडियो दिया गया है तो उन वीडियो से तैयारी सम्पूर्ण होने के बाद ही टेस्ट दें।
6.टेस्ट देते वक्त सम्पूर्ण ईमानदारी वर्तें क्योंकि यह आपके भविष्य एवं आपके सफल या असफल होने का कारण है।
7.टेस्ट के रिजल्ट को ध्यान से देखें एवं Explanation से अपने गलती को समझे और फिर से टेस्ट दें जबतक आपका टेस्ट रिजल्ट 90%+ ना हो जाए।
title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
105
Created on By 6ad28e3b2b605a71756af95f36cb6f68ddsir
Logo

एक चर रैखिक समीकरण - 20 सवाल (One variable Equation)

1 / 20

x + x + 5 = 55

2 / 20

4x + 5 = 3(x + 5)

3 / 20

समीकरण खींचिए। एक आयत की लंबाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है। यदि परिमाप 72 मीटर है, तो आयत की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
(Draw Equation. The length of a rectangle is twice its breadth. If the perimeter is 72 metre, find the length and breadth of the rectangle.)
परिमाप = 2 ( लम्बाई + चौड़ाई)

4 / 20

समीकरण ड्रा करें
एक संख्या को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि एक भाग दूसरे से 10 अधिक हो। यदि दो भाग 5 : 3 के अनुपात में हैं, तो संख्या और दो भाग ज्ञात कीजिए।

Draw Equation
A number is divided into two parts, such that one part is 10 more than the other. If the two parts are in the ratio 5 : 3, find the number and the two parts.

5 / 20

समीकरण ड्रा करें
दो टेबल और तीन कुर्सियों की कीमत 705/- है। यदि मेज की कीमत कुर्सी से 40/- अधिक है, तो मेज और कुर्सी का मूल्य ज्ञात कीजिए।

Draw Equation
The cost of two tables and three chairs is 705/-. If the table costs 40/- more than the chair, find the cost of the table and the chair.

6 / 20

2x + 9 = 25

7 / 20

केवल समीकरण ड्रा करें
यदि किसी संख्या का 3/5 , संख्या के 1/2 से 4 अधिक है, तो वह संख्या क्या है?

Draw Equation only
If 3/5 ᵗʰ of a number is 4 more than 1/2 the number, then what is the number?

8 / 20

समीकरण ड्रा करें। 5 के दो क्रमागत गुणजों का योग 55 है। ये गुणज ज्ञात कीजिए।(Draw Equation.
The sum of two consecutive multiples of 5 is 55. Find these multiples.)

9 / 20

3x/5 - x/2 = 4

10 / 20

(x + 10)/x = 5/3

11 / 20

(90 - x) - x = 12°

12 / 20

समीकरण ड्रा करें
रॉबर्ट के पिता की आयु रॉबर्ट से 4 गुना है। 5 वर्ष बाद पिता की आयु रॉबर्ट की आयु की तीन गुनी होगी। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

Draw Equation
Robert’s father is 4 times as old as Robert. After 5 years, father will be three times as old as Robert. Find their present ages.

13 / 20

समीकरण ड्रा करें।
हारून रॉन से 5 साल छोटा है। चार साल बाद, रॉन, हारून से दोगुना बड़ा हो जाएगा। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
Draw Equation. Aaron is 5 years younger than Ron. Four years later, Ron will be twice as old as Aaron. Find their present ages.

14 / 20

2(40 + x) + 3x = 705

15 / 20

2(x + 2x) = 72

16 / 20

केवल समीकरण ड्रा करें
दो पूरक कोणों के मापों का अंतर 12° है। कोणों की माप ज्ञात कीजिए।(The difference in the measures of two complementary angles is 12°. Find the measure of the angles. )
दो पूरक कोणों का योगफल =90°

17 / 20

7x - 3x = 48

18 / 20

समीकरण ड्रा करें | दो संख्याओं का योग 25 है। इनमें से एक संख्या दूसरी से 9 अधिक है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए।(Draw Equation.
The sum of two numbers is 25. One of the numbers exceeds the other by 9. Find the numbers. )

19 / 20

x + 4 = 2(x - 5 + 4)

20 / 20

समीकरण ड्रा
दो संख्याओं के बीच का अंतर 48 है। दोनों संख्याओं का अनुपात 7:3 है। दोनों संख्याएं क्या हैं?(The difference between the two numbers is 48. The ratio of the two numbers is 7:3. What are the two numbers?)

Your score is

The average score is 33%

0%

41
Created by 6ad28e3b2b605a71756af95f36cb6f68ddsir

एक चर समीकरण- वर्ड प्रब्लेम- पार्ट-2 (One variable Equation Part-2)

Do Yourself

खुद से करो

1 / 10

समीकरण ड्रा करें। किसी अज्ञात संख्या को पांच से गुणा करना अज्ञात संख्या में बारह जोड़ने के बराबर है। संख्या ज्ञात कीजिए।(Draw the Equation. Multiply an unknown number by five is equal to adding twelve to the unknown number. Find the number.)

2 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें| एक समद्विबाहु त्रिभुज का आधार 4/3 सेमी है। त्रिभुज का परिमाप 62/15 सेमी है। शेष समान भुजाओं में से किसी एक की लंबाई क्या है?(Draw only Equation. The base of an isosceles triangle is 4/3 cm. The perimeter of the triangle is 4 2/15 cm. What is the length of either of the remaining equal sides ? )

Triangle

Hint Perimeter= sum of three sides of triangle (त्रिभुज की तीनों भुजाओं का योगफल)

3 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें । दो संख्याओं का योग 95 है। यदि एक संख्या दूसरी से 15 अधिक है, तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए।(Sum of two numbers is 95. If one exceeds the other by 15, find the numbers.)

4 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें। 9 से घटाई गई संख्या उस संख्या के 2 गुना के बराबर होती है। संख्या ज्ञात कीजिए।(Draw the Equation only. A number subtracted from 9 is equal to 2 times the number. Find the number.)

5 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें। यदि किसी अज्ञात संख्या के दुगुने में से 5 घटाया जाए, तो अंतर 13 है। वह संख्या ज्ञात कीजिए।(Draw Equation only. If 5 is subtracted from twice an unknown number, the difference is 13. Find the number.)

6 / 10

समीकरण ड्रा करें। महंगाई की वजह से एक रोटी की कीमत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रोटी की अब कितनी कीमत है, जब पिछले साल इसकी कीमत 2.40/- थी?(Draw the Equation. Due to inflation, the price of a loaf of bread has increased by 5%. How much does the loaf of bread cost now, when its price was 2.40/- last year?)

7 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें। दो संख्याएँ 5:3 के अनुपात में हैं। यदि वे 18 से भिन्न हैं, तो संख्याएँ क्या हैं?(Draw Equation only. Two numbers are in the ratio 5:3. If they differ by 18, what are the numbers ?)

8 / 10

यदि आप किसी संख्या से 1/2 घटाते हैं और परिणाम को 1/2 से गुणा करते हैं, तो आपको 1/8 मिलता है। संख्या क्या है।(If you subtract 1/2 from a number and multiply the result by 1/2, you get 1/8. What is the number.)

9 / 10

केवल समीकरण ड्रा करें। एक आयताकार स्विमिंग पूल का परिमाप 154 मीटर है। इसकी लंबाई इसकी चौड़ाई के दोगुने से 2 मीटर अधिक है। पूल की लंबाई और चौड़ाई क्या है?(Draw the Equation only. The perimeter of a rectangular swimming pool is 154 m. Its length is 2 m more than twice its width. What are the length and the width of the pool ?)

Hint Perimeter (परिमिति)= 2(ल0+चौ0)

10 / 10

समीकरण ड्रा करें। किसी संख्या में नौ जोड़ने से वही परिणाम प्राप्त होता है जो संख्या के तीन गुने से सात घटाने पर मिलता है। संख्या ज्ञात कीजिए।(Draw the Equation. Adding nine to a number gives the same result as subtracting seven from three times the number. Find the number.)

Your score is

The average score is 43%

0%

पहले दिन का क्लास अपलोड होना शुरु हो चुका है और एक दिन के अंदर सम्पूर्ण अपलोड हो जाएगा।

Dd sir

नीचे App का लिंक दिया है । App के 2 नम्बर बटन पर यह पूरा क्लास मौजूद है। App डाउनलोड कर लेने से लिंक सम्भालने का झन्झट समप्त हो जाता है।

किसी प्रकार के समस्या होने पर यहाँ क्लिक करके मुझे WhatsApp करें

Worried Student
Ganit kaise sikhe. गणित कैसे सीखे