Spread the love

गणित में कमजोर, कहाँ से शुरु करें जैसे कि:-

1) सरकारी नौकरी जैसे पुलिस, पटवारी, रेलवे, आर्मी,SSC की तैयारी करना चाहता हूं; अगर मेरा मैथ कमजोर है! कहां से शुरू करूं|
2) क्लास 10th, बोर्ड की एग्जाम है; मैथ में कमजोर हूं मगर अच्छा रिजल्ट करना चाहता हूं; कहां से शुरू करूं?
3) क्लास 9th में पढ़ता हूं; मैथ कमजोर है कहां से शुरू करूं?
4) आठवीं कक्षा में पढ़ता हूं| मैथ कमजोर है तो कहां से शुरू करूं?
5) सातवीं क्लास में पढ़ता हूं| गणित मेरी कमजोर है; कहां से शुरू करूं?

Number System संख्या पद्धति से शुरु करें

Number System या संख्या पद्धति से अगर आप शुरुआत करते हैं और अगर आपकी मैथ कमजोर है; तो संख्याओं के रिश्ते को बेहतर रूप से समझकर; आप अपनी तैयारी को संपूर्णता दे पाते हैं|

Class 6 के संख्या पद्धति से शुरु करें

Number System या संख्या पद्धति की बेसिक की शुरुआत 6th क्लास से होती है| मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप जैसे पहले तैयारी करते थे; वैसे तैयारी करें| बल्कि अति आधुनिक पद्धति से शुरू करें| इस आधुनिक विधि में, सिलेबस के अनुसार, पहले पता लगाया जाता है कि आपको क्या क्या नहीं आता है; और जो नहीं आता है उसे Missing Link या Missing Facts बोला जाता है| हमारी संपूर्ण तैयारी इन Missing Link या Missing Facts को टेस्ट के माध्यम से ढूंढ कर, फिर दो-तीन मिनट की वीडियो से तैयारी किया जाता है| अति सरल, एवं सहज पद्धति है जिसे कोई भी खुद से कर सकता है|

15 घंटे में संख्या पद्धति की सम्पूर्ण तैयारी

संख्या पद्धति गणित में एक अहम चैप्टर है। इस पर सवाल क्लास 7th में भी आता है, क्लास 8th में भी आता है, क्लास 9th में भी आता है, क्लास 10th में भी आता है| सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को चाहे पुलिस की परीक्षा हो या बैंक की परीक्षा हो या पटवारी की परीक्षा हो या एसएससी की परीक्षा हो; कोई ऐसी परीक्षा नहीं, जिसमें संख्या पद्धति से सवाल पूछे नहीं जाते| और संख्या पद्धति पर पूरी पढ़ाई class 6th से लेकर class 10th तक संपूर्ण हो जाती है| और इस तरह, छठी क्लास से लेकर बोर्ड परीक्षा की संख्या पद्धति के ऊपर संपूर्ण पढ़ाई, Missing Link विधि से केवल 15 घंटे में ही संभव है|

52)Number System Class 6 (Missing Link विधि से) यहाँ क्लिक करें

53)Number System Word Problem यहाँ क्लिक करें

54)Number System Class 7यहाँ क्लिक करें

55) Number System Class 8यहाँ क्लिक करें

56) Number System Class 9 यहाँ क्लिक करें

57) Number System Class 10 यहाँ क्लिक करें