How to crack competition when math is weak|(गणित कमजोर है तो प्रतियोगिता में जीत कैसे हासिल करें)

Spread the love

How to crack competition when math is weak

(गणित कमजोर है तो प्रतियोगिता में जीत कैसे हासिल करें)

How to crack competition when math is weak– इस सवाल का जवाब देने के पहले, हमें सोचना होगा कि एक स्कूल कॉलेज की परीक्षा और सरकारी नौकरी के लिए गणित की परीक्षा में अंतर क्या है। स्कूल कॉलेज की गणित के परीक्षा में साधारण तक गणित पर सवाल का जवाब स्टेप बाय स्टेप लिखना पड़ता है और उस पर नंबर मिलता है जबकि सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता में गणित का सवाल का जवाब MCQ के रूप में होता है एवं आपने सवाल का जवाब कैसे निकाला, उसे देखने वाला कोई नहीं होता है| आपसे केवल सही जवाब, 30 सेकंड के अवधि में निकाल सकें इसकी अपेक्षा की जाती है| जिस कारण से, गणित में केवल कमजोर छात्र ही नहीं बल्कि मध्यम छात्र भी प्रतियोगिता के गणित में असहज महसूस करते हैं|

Click here for English

I am very weak in maths, how to prepare for competitive exam!(मैं गणित में बहुत कमजोर हूँ, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?)

जब भी आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं और अगर गणित आपका कमजोर है तो आपको इसे दूसरे नजरिए से देखना होगा| अर्थात आप अपने स्कूल कॉलेज के तैयारी के दौरान, जैसे आप गणित की तैयारी करते थे, उससे थोड़ा हटकर प्रयासरत होना पड़ेगा; तभी आपको सक्सेस मिलेगा| गणित प्रतियोगिता में चूंकि समय केवल 30 सेकंड से 45 सेकंड प्रति सवाल को हल करने के लिए मिलता है अतः आपको परीक्षा हॉल में सवाल को लेकर सोचने परखने का कोई मौका नहीं मिलेगा। आपको सवाल पढ़ना है और तेजी से हल निकालना है। इस कारण तैयारी प्रक्रिया भी एकदम अलग होगा और सबसे पहले यह जरूरत है कि आपकी मानसिक प्रस्तुति इस बात को लेकर सम्मति पूर्वक होना चाहिए।

Click here for English

Where should I pay special attention to in Competition preparation (प्रतियोगिता तैयारी में मुझे किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए?)

प्रतियोगिता तैयारी में तीन मुद्दों पर आपको अत्याधिक अहमियत देना होगा:-
1) बेसिक गणित पर सही पकड़
2) गणित के सवाल देखते ही समझ में आना कि करना क्या है
3) तेजी से गणित करने की क्षमता होना

अर्थात प्रतियोगिता की तैयारी शुरू करने के पहले आपके पास स्पष्ट विचार और विमर्श होने चाहिए कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं एवं आप किस तरह करेंगे|

Click here for English

How do I start Basic maths for competitive exam? मैं प्रतियोगी परीक्षा के लिए बुनियादी गणित कैसे शुरू करूं?

तैयारी शुरू करने के पहले यह निश्चित होना आवश्यक है कि निम्नलिखित मुद्दों को आप अच्छी तरह समझते हैं एवं खुद से हल कर सकते हैं। इसके लिए वीडियो देखना या किताब पढ़ना ही सब कुछ नहीं होता है, बल्कि खुद से बड़े आसानी से कर पाना ही महत्वपूर्ण होता है। नीचे दिए गए लिस्ट से केवल तैयारी शुरुआत करने की बात हो रही है।– इस पर अवश्य ध्यान देंगे।–

1) लघुत्तम समापवर्तक निकालना

2) भिन्न का जोड़ घटाव गुणा भाग

3) लंबी भाग विधि

4) दशमलव का जोड़ घटाव गुणा भाग

5) पावर का जोड़ घटाव गुणा भाग

6) महत्तम समापवर्तक निकालना

7) संख्याओं को काटना पीटना

8) गुणनखंड निकालना

9) गुणनखंड विधि एवं लंबी भाग विधि से वर्गमूल निकालना

10) गुणनखंड विधि से घनमूल निकालना

11) BODMAS के नियम

12) एक चर समीकरण और पक्षांतर विधि

13) दो चर समीकरण

14) द्विघात समीकरण

15) सवाल से समीकरण

16) ऐकिक नियम

17) अनुपात और विशिष्ट अनुपात

18) विविध शार्ट ट्रिक

In English Click on

Free Different Preparation Option for Basic math (बेसिक गणित के लिए नि:शुल्क विभिन्न तैयारी विकल्प)

बेसिक गणित के तैयारी के लिए भी 3 निशुल्क विकल्प दिए गए हैं

1) जिनकी गणित ठीक-ठाक है और केवल एक बार देखने से बेसिक सही हो जाएगा उनके लिए 4 दिन का निशुल्क कोर्स लिंक नीचे दिया गया है जिस पर आप को क्लिक करना है (4 days free course for those whose maths is fine and the basic will be uptodate by just watching & practising once.The link is given below on which you have to click)

2) जो जीरो लेवल से शुरू करना चाहते हैं और अभी से शुरू करना चाहते हैं एवं जल्द से जल्द सीख लेना चाहते हैं, उनके लिए 10 दिन का निशुल्क कोर्स का लिंक दिया गया है जिस पर आपको केवल क्लिक करना है| (For those who want to start from zero level and want to start now and learn as soon as possible, a link of 10 days free course has been given on which you just have to click)

3) जो जीरो लेवल से शुरू करना चाहते हैं लेकिन धीरे-धीरे अपने अनुसार करना चाहते हैं और किसी निश्चित समय सीमा के अंदर कोर्स पूरा नहीं करना चाहते हैं उनके लिए एक निशुल्क को उसका लिंक दिया गया है जिस पर आपको केवल क्लिक करना है|(For those who want to start from zero level but want to do it gradually and do not want to complete the course within a given time limit, a free link has been given on which you just have to click.)

Basic Math Preparation under My Guidance (मेरे मार्गदर्शन में बुनियादी गणित की तैयारी)

उपरोक्त (1) नंबर एवं (2) नंबर स्थिति में जो छात्र चाहते हैं कि मेरे देखरेख में बेसिक मैथ अगर सही बोला जाए तो बेसिक अंकगणित पूरा करना चाहते हैं तो पाठ्य सामग्री यही रहता है लेकिन अगर प्रैक्टिस करने में प्रॉब्लम आता है तो उन प्रॉब्लम को को दूर करने के लिए 10 दिन का एक व्हाट्सएप पर गाइडेंस प्रोग्राम होता है और जिसके लिए 350/- देय होता है। यह गाइडेंस संपूर्ण रुप से आपकी इच्छा एवं जरूरत पर निर्भर करता है एवं किसी तरह आप इस कोर्स को लेने के लिए बाध्य नहीं है। जिन्हें जरूरत है नीचे के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करके यह गाइडेंस आप मुझ से प्राप्त कर सकते हैं।

Click here for English