Percentage for All से आशय है कि किसी भी स्तर के Competitive Exam की तैयारी इस Post से अत्यंत आसानी से किया जा सके। शुरुआत कसे करें। पहले प्रथम वीडियो के प्रथम सवाल को वीडियो में देखें। अब आगे नहीं बढ़ें।नीचे उसी वीडियो का सवाल दिया हुआ है। उस सवाल को देखकर खुद से सवाल का हल करें।अगर सवाल का सही हल आपने किया है तो इसका अर्थ है कि आपको सवाल समझ में आया है, नहीं तो प्रथम वीडियो के प्रथम सवाल को वीडियो में फिर से देखें और समझें और फिर से नीचे सवाल देखकर हल करें।
एक बात को अवश्य याद रखें। तैयारी का अर्थ होता है अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आपका समय देना – और यह सार्थक हो– इसलिए उप्रोक्त विधि को अपनाएं। गणित में कोइ कमजोर नहीं होता है–अपर्याप्त/ त्रुटिपूर्ण सीखने की विधि ही किसी के गणित में कमजोर होने का मुख्य कारण है।
Percentage Questions
1. दो संख्याओं का अंतर, उन दोनों में बड़ी संख्या के 20% के बराबर है| यदि छोटी संख्या 20 हो तो बड़ी संख्या का मान क्या होगा?
The difference between the two numbers is equal to 20% of the large number. What would be the value of a large number when the small number is 20?
2. दो संख्याओं का अंतर, उन दोनों में बड़ी संख्या के 25% के बराबर है| यदि छोटी संख्या 45हो तो बड़ी संख्या का मान क्या होगा?
The difference between the two numbers is equal to 25% of the large number. What would be the value of a large number when the small number is 45?
उत्तर 60
3. राहुल को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे| उसने 24% अंक प्राप्त किए तथा वह 9 अंकों से असफल हो गया| पूर्णांक कितना था?
Rahul was to get 36% marks to pass an examination. He got 24% marks and failed by 9 marks. What were the total marks?
4. राहुल को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने थे| उसने 30% अंक प्राप्त किए तथा वह 15 अंकों से असफल हो गया| पूर्णांक कितना था?
Rahul was to get 40 percent marks to pass an examination. He got 30 percent marks and failed by 15 marks. What were the total marks?
Answer 150
5. रितेश अपने वेतन का 30%(percentage) घरेलू सामानों पर, 25% शिक्षा पर तथा 15%(Percentage) अन्य मदों पर खर्च करता है| शेष राशि ₹5250 को वह बैंक खाते में जमा करा देता है तो घरेलू सामानों पर उसका खर्च कितना था?
Ritesh spends 30 percent of his salary on household items, 25% on education, and 15% on other items. If the balance amount is deposited in the bank account of 5250 then how much did it cost on household goods?
6. रितेश अपने वेतन का 30% घरेलू सामानों पर, 25% शिक्षा पर तथा 15% अन्य मदों पर खर्च करता है| शेष राशि ₹5250 को वह बैंक खाते में जमा करा देता है तो अन्य मदों पर उसका खर्च कितना था?
Ritesh spends 30% of his salary on household items, 25% on education, and 15% on other items. If the balance amount is deposited in the bank account of 5250 then how much did it cost on other items?
उत्तर=2625/-
7. एक शहर की आबादी 10 % प्रतिवर्ष बढ़ रही है| उस की वर्तमान आबादी 121000 है| 2 वर्ष बाद शहर की आबादी कितनी हो जाएगी?
A city’s population is increasing by 10 percent every year. The current population is 121,000. How much will the city’s population be after 2 years?
8. एक शहर की आबादी 10% प्रतिवर्ष बढ़ रही है| उस की वर्तमान आबादी 121000 है| 3 वर्ष बाद शहर की आबादी कितनी हो जाएगी?
A city’s population is increasing 10 percentage every year. The current population is 121,000. How much will the city’s population be after 3 years?
उत्तर=1,61,051
9. एक परीक्षा में 60% छात्र अंग्रेजी में तथा 50% गणित में पास होते हैं और 20% इन दोनों विषय में फेल हो जाते हैं तो टोटल पास करने वाले छात्र का % क्या है?
In an examination, 60% of the students pass in English and 50% in Mathematics and 20% fail in both these subjects, then what is the total pass percentage of students?
10. एक परीक्षा में 60% छात्र अंग्रेजी में तथा 40% गणित में पास होते हैं और 20% इन दोनों विषय में फेल हो जाते हैं तो टोटल पास करने वाले छात्र का % क्या है?
In an examination, 60% of students pass in English and 40% in Mathematics and 20% fail in both these subjects then what is the total pass percentage of students?
उत्तर=20%
Time & Work (समय और काम)
Average (औसत)
Percentage (प्रतिशत)
Profit & Loss (लाभ और हानि)
Age (उम्र पर आधारित सवाल)
LCM & HCF (ल0स0 और म0स0 पर आधारित सवाल)
Number System (संख्या पद्धति)
Ratio (अनुपात)
Mixture & Alligation (मिश्रण)
Time & Distance (समय और दूरी)
Train (रेलगाड़ी पर आधारित सवाल)
Boat (नाव पर आधारित सवाल)
Statistics (सांख्यिकी)
Data Interpretation (सम्यकों की ब्याख्या)
Simple Interest (सरल ब्याज)
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
Partnership (साक्षेदारी)
Simplification (सरलीकरण)
प्रतिशत से भिन्न फटाफट 5 मिनट में–उपर का Video
अंकगणित के सारे चैप्टर को एक साथ पाने के लिए Click Here
Percentage Vs Fraction–5 मिनट उपर का Video
प्रतिशत का पहला online class-अत्यंत सरल–उपर का Video
Gr D और RPF के लिए सवाल
Railway, SSC Cgl एवं सभी परिक्षाओं के लिए
मैट्रिक और इंटर लेवल के लिए ब्लक मेथड में
ब्लक मेथड में बहुत सारे प्रतिशत के सवाल
PDF Pending
1 thought on “Percentage for All 100% Best way”
Comments are closed.