Spread the love

आप किसी भी लेवल की कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो गणित की शुरुआत Simplification से करें; simplification best way to start| क्योंकि गणित के जो दो मुख्य स्तंभ होते हैं उनमें से पहला है कैलकुलेशन या दूसरी तरफ से कहे तो Simplification और दूसरा है चैप्टर कंसेप्ट (Chapter Concept)| जिन्हें गणित में कुछ भी नहीं आता है और सोचते हैं कि गणित के बेसिक जान लेने से उन्हें गणित करना आसान हो जाएगा; मेरे 47 साल से पढ़ाने के अनुभव में यह पाया है कि यह सोच सही होते हुए भी एक अर्ध सत्य है|

क्योंकि बेसिक सीखने के वक्त जो गणित हम सीखते हैं आजकल के प्रतियोगिता में वैसे बेसिक नहीं आते हैं| सबसे बेहतर यह होता है कि, जो बेसिक सबसे ज्यादा आता है उसे पहले सीखें और उसे सीखने के लिए केवल 10 से 12 घंटे की जरूरत होता है फिर आप सरलीकरण Simplification से शुरू करें|

जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उस परीक्षा में जो सरलीकरण पर सवाल आए हैं वहां से शुरू करें और धीरे-धीरे जरूरत के हिसाब से अपने बेसिक के ज्ञान को बढ़ाते जाएं|

शुरुआत Simplification से करने के लिए किन-किन बेसिक की ज्ञान सबसे पहले आवश्यक है

जैसे मैंने कहा है कि 2 दिन या 10 से 12 घंटे का मशक्कत से आप नीचे लिखे बेसिक को सीख ले सकते हैं और प्रैक्टिस कर के एक स्तर तक पहुंच सकते हैं| सबसे जरूरी बेसिक की सूची निम्नलिखित है|

  1. भिन्न का जोड़ घटाव गुणा भाग और साथ में मिश्र भिन्न के गणितीय प्रक्रियाएं
  2. दशमलव के जोड़ घटाव गुणा भाग
  3. लंबी भाग विधि
  4. भाग विधि से लघुत्तम समापवर्तक निकालना
  5. काटना पीटना
  6. भाग विधि से वर्गमूल निकालना
  7. BODMAS के नियम

और इन बेसिक को सीखने के लिए नीचे जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करेंगे तो आपको लगभग सभी बेसिक वीडियो के साथ प्रैक्टिस सेट मिल जाएंगे| आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है| मगर सारे बेसिक एक साथ नहीं सीखें| ऊपर बताए गए केवल 7 बेसिक को सीख कर सरलीकरण अर्थात Simplification से अपना तैयारी शुरू करें| क्योंकि इससे आपको 2 फायदे मिलेंगे

  1. 2 दिन के अंदर ही आप प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर देते हैं
  2. जो बेसिक सीखते हैं उसका भरपूर प्रैक्टिकल इस्तेमाल Simplification करने में होता है जिससे आप जो भी सीखते हैं वह कभी नहीं भूलते हैं
बेसिक के वीडियो पाने के लिए यहाँ क्लिक करें

बेसिक सिखने के बाद Simplification की शुरुआत कैसे करेंगे

हमने कुछ परीक्षाओं की तैयारी आपके लिए फ्री में शुरू किया है जिसका लिंक और ब्योरा नीचे दिया गया है। Simplification से शुरुआत करने के लिए पहले देखें कि आप जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वह नीचे के लिस्ट में शामिल है या नहीं। अगर शामिल नहीं है तो उसके समकक्ष जो भी प्रतियोगिता है उस पर क्लिक करके शुरुआत करें। निकट भविष्य में हम और भी एग्जाम को कवर करने वाले हैं और शायद यह प्रक्रिया अगले 15 दिन के अंदर शुरू हो जाएगी।

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें