Table of Contents
उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न नियुक्तियों में पूछे गए 250 सवाल
First 50
Flashcard क्या है
किसी भी विषय को प्रश्न और उत्तर के रूप में लंबे समय तक याद रखने के लिए विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्यता प्राप्त विधि है| इस विधि से किसी भी विषय को लंबे समय तक याद रखा जा सकता है|
Flashcard कैसे काम करता है?
Flashcard में Active Recall प्रोसेस का इस्तेमाल होता है और इसमें Spaced Repetition विधि का प्रयोग सामान्यतः किया जाता है जिसके कारण फ्लैश कार्ड के द्वारा सिखा गया कोई भी विषय वस्तु हमारे याददाश्त में लंबे समय तक बना रहता है|
Digital Flashcard में लॉगइन कैसे किया जाता है?
बहुत ही आसान प्रक्रिया है और 2 मिनट के अंदर हो जाता है। नीचे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करना है। केवल एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि आपके मोबाइल का ब्राउज़र क्रोम ब्राउजर होना चाहिए क्योंकि डिजिटल फ्लैश कार्ड क्रोम ब्राउजर से ही चल पाता है।
Digital Flashcard से सीखा कैसे जाता है?
बहुत ही आसान और सरल पद्धति है और हमने उसे नीचे वीडियो में करके दिखाया है और हम आशा करते हैं कि आपको भी किसी तरह का असुविधा नहीं होगा। वीडियो 5 मिनट से लंबा है मगर सही रूप से अगर आपको सीखना है और जनरल अवेयरनेस में महारत हासिल करना है तो फिर वीडियो को अत्यंत ध्यान पूर्वक देखना अति आवश्यक है।
निम्न विषयों पर Flashcards से फटाफट तैयारी कर लें
विभिन्न राज्यों में स्थित पहाड़ पर्वत
विभिन्न नदियों के ऊपर बसे सिटी और छोटे शहर
पूर्व मध्यकालीन भारत ( उत्तर भारत)
पूर्व मध्यकालीन भारत ( दक्षिण भारत)
भारतीय संविधान की धाराएं पार्ट -1
भारतीय संविधान की धाराएं पार्ट 2
बिहार के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
राजस्थान कृषि और पशुधन पर महत्वपूर्ण तथ्य
भूगोल के 250 अति महत्वपूर्ण प्रश्न