आशा करता हूं, औसत के सवाल आपको काफी ज्यादा सरल लग रहे होंगे| अभी तक औसत (Average Easy) के ऊपर 31 सवाल हम कर चुके हैं| नीचे 32 नंबर सवाल से दिया गया है; अगर आप सीधे इस पेज पर आ रहे हैं, और पहले का वीडियो नहीं देखा होगा तो आप से अनुरोध है कि पेज 1 से शुरू कर एवं औसत की तैयारी कैसे करें कि किसी भी एग्जाम में, आपको कोई असुविधा ना हो|
Type – 18 Average Easy
32. 10 कुर्सी और 6 मेंजो का औसत मूल्य ₹30 है| यदि मेंजो का औसत मूल्य ₹50 है तो बताएं की कुर्सियों का औसत मूल्य क्या होगा?
The average cost of 10 chairs and 6 tables is ₹30. If the average price of the table is ₹50, then what will be the average cost of the chairs?
33. 9 संख्या का औसत 50 है। यदि प्रथम 4 संख्याओं का औसत 52 है तथा अंतिम 4 संख्याओं का औसत 49 है। ज्ञात करें कि पांचवी संख्या का मान क्या होगा?
The average of 9 numbers is 50. If the average of the first 4 numbers is 52 and that of the last 4 numbers is 49. Find what will be the value of the fifth number.
34. 3 संख्याओं में से पहली संख्या, दूसरे से दुगुनी है और तीसरी संख्या की आधी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 56 है तो बताए हुए संख्या क्या होगी?
Of the 3 numbers, the first number is twice the second and half of the third number. If the average of all three numbers is 56, then what will be the given numbers?
35. यदि 5 वर्ष पूर्व, A,B,C,D का औसत आयु 45 वर्ष था| अब E भी उनमें शामिल हो जाता है और उन पांचों की औसत आयु बढ़कर 49 हो जाता है; तो बताएं कि E की वर्तमान आयु क्या है?
If 5 years ago, the average age of A, B, C, and D was 45 years. Now E also joins them and the average age of the five increases to 49; Then what is the present age of E?
Type – 19 Average Easy
36. तीन लड़कियों की आयु में क्रमशः 1:2:3 का अनुपात है| यदि उनकी औसत आयु 12 वर्ष है तो बताएं सबसे छोटी लड़की की आयु कितना है?
The ages of the three girls are in the ratio 1: 2 : 3 respectively. If their average age is 12 years, then what is the age of the youngest girl?
Type – 20 Average Easy
37. The average weight of 17 players is 16 kg, and due to the arrival of a new player, the average weight is 21 kg, then how much is the weight of the new player?
17 खिलाड़ियों का औसत वजन 16 किलो है एवं एक नए खिलाड़ी के आ जाने के कारण औसत वजन 21 किलो हो जाता है तो नए खिलाड़ी का कितना वजन है?
108 किलो 104 किलो 95 किलो 106 किलो
38. A batsman has a fixed average of runs in 11 innings. In the 12th innings, he scored 129 runs and after that, his average run rate was 9 runs more. What is the average of one of its 11 innings?
एक बल्लेबाज की 11 पारियों के रनों का एक निश्चित औसत है| 12वीं पारी में उसने 129 रन बनाए तत्पश्चात उसके रनों का औसत 9 रन अधिक हो गया| उसकी 11 पारियों का औसत कितना है?
82 45 21 48
Type -21 Average Easy
39. पांच व्यक्तियों में से एक 60 किलोग्राम भार वाले व्यक्ति के स्थान पर नया व्यक्ति आने से इनके औसत भार में 1 किलोग्राम की वृद्धि हो जाती है तो नए व्यक्ति का भार कितना है?
If a new person replaces one of 5 people having an average weight of 60 kg, their average weight increases by 1 kilogram, then how much is the weight of the new person?
1) 50 Kg 2) 55 Kg 3) 60 Kg 4) 65 Kg
40. एक कक्षा में 30 छात्रों का औसत भार 30 किलोग्राम है| यदि 1 अध्यापक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत भार में 1 किलोग्राम की वृद्धि हो जाती है तो अध्यापक का भार ज्ञात कीजिए
The average weight of 30 students in a class is 30 kilograms. If the weight of the teacher is also included, the average weight increases by 1 kilogram, then find the weight of the teacher.
1.60 KG 2)61KG 3) 59KG 4)62KG
Type -22 Average Easy
41. The captain of the ODI team made 30 runs more than the average runs of the remaining six batsmen of the same team, if 310 runs were scored by all the batsmen of that team, how many runs were scored by the captain?
एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने उसी टीम के शेष अन्य 6 बल्लेबाजों के औसत रन से 30 रन अधिक बनाएं, यदि उस टीम के सभी बल्लेबाजों द्वारा 310 रन बनाए गए हो तो कप्तान द्वारा कितने रन बनाए गए?
60 रन 70 रन 50 रन निर्धारित नहीं किया जा
Type -23 Average Easy
42. 9 friends went to a hotel and spent ₹ 37 on food each. 9th friend spent ₹ 24 more than the average amount of each meal, then find how much money everyone spent together.
9 दोस्त एक होटल पर गए एवं प्रत्येक ने ₹37 खाने पर खर्च किए| 9 वें दोस्त ने प्रत्येक के खाने की औसत राशि से ₹24 अधिक खर्च किए तो बताएं कि सब ने मिलकर कितने रुपए खर्च किए?
₹450 ₹420 ₹360 ₹357
Type -24 Average Easy
43. The average weight of a team of 11 players is 95 kg. A new player joins the team which increases the average weight of the 12 players. If the weight of the 12th player is 33 kg more than the average weight of the 12 players of that team, then what will be the weight of that new player?
11 खिलाड़ियों के एक टीम का औसत वजन 95 किलो है| एक नया खिलाड़ी उस टीम में शामिल होता है जिससे 12 खिलाड़ियों के औसत वजन में वृद्धि होती है| 12वीं खिलाड़ी का वजन उस टीम के 12 खिलाड़ियों के औसत वजन से 33 किलो ज्यादा है तो उस नए खिलाड़ी का वजन कितना होगा?
1)102 (2)98 (3)113 (4)131
Type -25 Average Easy
44. In a zoo, the average number of visitors in a week was 40, but removing the number of holidays in that week increases the average number of visitors to 56. If we also remove that day of the week when 112 visitors came to that Zoo, then the average number increases to 42, then find how many holidays were in this week?
एक चिड़ियाघर में किसी सप्ताह में औसत दर्शक की संख्या 40 था मगर उस सप्ताह में जितने दिन छुट्टी के थे उन्हें हटाने पर दर्शक की औसत संख्या 56 हो जाता है| अगर सप्ताह के उस दिन को भी हटा देते हैं जिस दिन 112 दर्शक उस चिड़िया घर पर आए थे तो औसत संख्या बढ़कर 42 हो जाती है तो बताएं कि इस सप्ताह में कितने दिन छुट्टी के थे?
1 2 3 5
Type -26 Average Easy
45 The average of 9 numbers is 65. The average of the first three numbers is 61 while the average of the last five numbers is 72, then what will be the value of the seventh number?
9 संख्या का औसत 65 है। पहले तीन संख्या का औसत 61 है जबकि अंतिम पांच संख्या का औसत 72 है तो बताएं की सातवीं संख्या का मान क्या होगा?
65 23 42 88
Type -27 Average Easy
46. The average of 17 numbers is 67 while the average of the first 9 numbers is 69 and the average of the last 9 numbers is 66, what will be the value of the ninth number?
17 संख्याओं का औसत 67 है जिसमें पहले 9 संख्याओं का औसत 69 है और आखरी 9 संख्याओं का औसत 66 है तो नौवें संख्या का मान क्या होगा?
58 76 85 49
Type -28 Average Easy
47. 10 years ago, the average age of a family of 8 members was 33 years. After 4 years, an elder of the family who was 64 years old died and a child was born into the family. After 3 years of this incident, a 72-year-old man died in the same family and 1 child was born in that family, then what would be the present average age of that family?
10 साल पहले 8 सदस्यों के एक परिवार का औसत उम्र 33 साल था। 4 साल बाद उस परिवार के एक बुजुर्ग जिनका उम्र 64 साल था उनका देहांत हो गया एवं परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। इस घटना के 3 साल बाद उसी परिवार में 72 साल के एक वृद्ध व्यक्ति का देहांत हो गया एवं 1 बच्ची का उस परिवार में जन्म हुआ तो उस परिवार का वर्तमान में औसत आयु क्या होगा?
37 साल 29 साल 23 साल 26 साल
Type -29 Average Easy
48. Due to the arrival of 7 new students in a hostel of 35 students, the daily expenditure increases by ₹ 42 but per student has to pay one rupee less now, then find out how much the total daily cost of that hostel.
35 छात्रों के एक छात्रावास में 7 नए छात्र आने के कारण प्रतिदिन के खर्च में ₹42 बढ़ जाता है मगर प्रति छात्र को पहले से एक रुपया कम देना पड़ता है तो बताएं कि उस छात्रावास का प्रतिदिन का कुल खर्च कितना था?
₹420 ₹560 ₹840 ₹360
Early rate per student= x
35x+42=42(x-1)
35x+42=42x-42
42+42=42x-35x
7x=84
x=12
छात्रावास का प्रतिदिन का कुल खर्च =35X12=₹420
All Basics
Math Arithmetics Basic (मैथ अंकगणित बेसिक)
Trigonometry Basic(त्रिकोणमिति बेसिक)
Algebra Basic(बीजगणित बेसिक)
Mensuration Basic (क्षेत्रमिति बेसिक)
Geometry Basic(ज्यामिति बेसिक)
अंकगणित चैप्टर
Time & Work (समय और काम)
Average (औसत)
Percentage (प्रतिशत)
Profit & Loss (लाभ और हानि)
Age (उम्र पर आधारित सवाल)
LCM & HCF (ल0स0 और म0स0 पर आधारित सवाल)
Number System (संख्या पद्धति)
Ratio (अनुपात)
Mixture & Alligation (मिश्रण)
Time & Distance (समय और दूरी)
Train (रेलगाड़ी पर आधारित सवाल)
Boat (नाव पर आधारित सवाल)
Statistics (सांख्यिकी)
Data Interpretation (सम्यकों की ब्याख्या)
Simple Interest (सरल ब्याज)
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
Partnership (साक्षेदारी)
Simplification (सरलीकरण)
Advance Math
Mensuration (क्षेत्रमिति)
Geometry(ज्यामिति)
Algebra(बीजगणित)
Trigonometry(त्रिकोणमिति)
General Awareness
Regular
NTPC Special
RPF
Railway Gr D
SSC GD
SSC CGL
SSC CHSL
SSC CPO
SSC Stenographer
SSC Multitasking
Police
Daroga
Forest Guard
BSF Constable
BSF Head Constable
ICG Navik
NDA
Patwari