Basic Math Division में साधारण देशी भाग से लेकर, दशमलव का भाग, वर्गमूल का भाग, वर्गमूल निकालना और घाताकों की भाग प्रणालि अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकारण Basic Math Division में विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
देशी भाग और संख्याओं को काटना
Basic Math Division में बहुतों को भाग विधि से भाग देने में एवं संख्याओं को काटने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नीचे के वीडियो को देखें और टेस्ट देकर सम्पूर्ण रुप सेे अवगत हो जाएं।
Basic Math Division में Decimal Division या दशमलव का भाग के प्रति छात्रों का जागरूकता कम होता है इस कारण इस टॉपिक पर गलतियां ज्यादा होती है एवं इस टॉपिक पर तैयारी ज्यादा मनो निवेश के साथ करना चाहिए जिससे कि कैलकुलेशन में गलतियां कम हो। नीचे वीडियो देखें क्योंकि दशमलव का भाग विधि को अत्यंत सहजता के साथ सिखाया गया है। वीडियो देखने के उपरांत आप खुद से प्रैक्टिस कर और जिसके लिए हमने लिंक वीडियो के नीचे दिया है उस पर क्लिक करें।
Basic Math Division में Indices या घातांक के प्रति अधिकतर छात्रों को एक स्वाभाविक डर रहता है| जो कॉमर्स या आर्ट्स के स्टूडेंट हैं– उनको इस टॉपिक पर अच्छा खासा मेहनत करने की जरूरत है| यहां पर घातांक के उन तथ्यों को वीडियो में चर्चा किया गया है जो हमें स्वाभाविक गणित करते वक्त हरदम जरूरत होता है| घातांक का भाग के साथ संपर्क को यहां केवल दर्शाया गया है और गुणा संपर्क को पहले चरण में दिखाया गया है|