percentage kaise nikaley

Spread the love
percentage kaise

मौखिक प्रतिशत क्या है

मौखिक प्रतिशत कैसे (percentage kaise) निकाले जाते हैं अभी तक हमने 10 सवालों में देखा है, सीखा है| जो सीधे इस पेज पर पहुंचे हैं उन से निवेदन है कि प्रतिशत की शुरुआत प्रथम पेज से करें और प्रथम पेज पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें|
मौखिक प्रतिशत कैसे(percentage kaise) निकाले जाते हैं- इस संदर्भ में 10 सवाल अर्थात 21 से 30 सवाल आज हम करेंगे और जिस तरह से नीचे दिया गया है; वैसे ही करेंगे; क्योंकि मौखिक प्रतिशत निकालने की विधि, केवल सवालों के ऊपर कंसेप्ट कोई सही नहीं करता है बल्कि तेजी से प्रतिशत के कैलकुलेशन करने में भरपूर मदद करता है| किसी भी सरकारी नौकरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए यह निहायत आवश्यक है|

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="">

मौखिक प्रतिशत कैसे (Verbal percentage kaise)निकाला जाता है

ऊपर वीडियो में दिखाया गया है कि बगैर कागज और कलम के हम मौखिक रूप से किसी सवाल का हल कैसे कर सकते हैं| पहले पहले इस विधि को अपनाने में थोड़ा सा दिक्कत अवश्य होता है, लेकिन नीचे सवाल दिए गए हैं और जवाब में ऑडियो फाइल दिया गया है| अगर आप भी सवाल को देखकर और ऑडियो फाइल को सुनकर, आप भी मन ही मन जवाब देने की कोशिश करते हैं तो आप भी पाएंगे की दो चार बार कोशिश करने के बाद आप भी सफलतापूर्वक मौखिक रूप से प्रतिशत निकालने में कामयाब हो गए हैं|

मौखिक प्रतिशत((Verbal percentage kaise))के सवाल का हल कैसे निकाले

21. किसी कक्षा में लड़्कियों की संख्या लड़्कों की 20% अधिक है। इस कक्षा कुल 66 विद्यार्थी है। यदि कक्षा 4 और लड़कियाँ भर्ती कर ली जाए तो लड़के और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात क्या होगा?
In the class number of girls is 20% more than boys and the total Students in the class is 66. If 4 girls take fresh admission, what will be the changed ratio of boys and girls?
1)1:2 2)3:4 3) 1:4 4)3:5

Answer = 3:4

22. किसी शहर की जनसंख्या 4% प्रतिवर्ष बढ़ रही है| साथ ही गाँव से भी 1% लोग नौकरी की तलाश में शहर आ जाते हैं तो 2 साल बाद उस शहर के जनसंख्या में कितना प्रतिशत इजाफा होगा?
The population of a city increases at the rate of 4% per annum. There is an additional annual increase of 1% due to the influx of job seekers. The percent increase in population after 2 years?
A) 5% B) 10.75% C) 5.5% D) 10.25%

Answer=10.25%

23.दो संख्या तीसरे संख्या की 20% और 50% ज्यादा है तो दोनों संख्या आपस में किस अनुपात में होंगे?
Two numbers are respectively 20% and 50% more than a third number. These two numbers are in what ratio?
A) 2:3 B)3:2 C)4:5 D)5:4

Answer=4:5

24. किसी वृत की त्रिज्या में 25% की वृद्धि कर दी जाए, तो क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी?
If the radius of a circle is increased by 25%, Find the percentage increase in the area of that circle.
A)25% B) 56.25% C) 30% D) 50%

24A 3

Answer= 56.25

25. दो संख्याएँ तीसरी संख्या से 20% और 25% छोटी है। कितने प्रतिशत में द्वितीय संख्या से छोटी है?
Two numbers are 20% and 25% smaller than the third number respectively. In what percent the second number is smaller than the first number?
A)5% B)10% C)8.5% D)6.25%

Answer=6.25%

26. A की आय B से 20% अधिक है? B की आय A से कितना प्रतिशत कम है?
If the income of A is 20% more than that of B then what percent less income of B is than that of A?
A)20% B)83% C)16% D)80%

Answer=16% or {16(2/3)}%

27. एक गेंद जमीन पर गिरने के बाद 10मीटर ऊपर उछलता है। प्रत्येक अगले उछाल में उसकी ऊँचाई 40% से घटती। दूसरे उछाल में गेंद उछलेगा________ मीटर
A ball after falling on the ground bounces up 10 m. In each subsequent jump, its height decreases by 40%. In the second bounce the ball will bounce in_______ meter

Answer=6 meters

28. एक दूधवाले द्वारा बेचे जा रहे दूध में 5% पानी है| दूधवाले द्वारा बेचे जा रहे 100 लीटर दूध में पानी की मात्रा घटाकर 2 प्रतिशत करने के लिए कितना शुद्ध दूध और डाला जाना चाहिए?
A milkman is selling milk that contains 5% water. if the milkman wants to reduce the water concentration of 100 liters of milk from 5% to 2% then how much pure milk should be required to add on?
100 लीटर 150 लीटर 250 लीटर 180 लिटर इनमें से कोई नहीं

Answer= 150 liters

29. 3500 का 3 बटा 5 का 70% का 30% कितना है?
3/5 of 3500 is 30% of 70%
400 441 361 484 इनमें से कोई नहीं

Answer=441

30. 80 छात्रों की कक्षा में प्रत्येक छात्र के पास स्वीट्स हैं| प्रत्येक के पास स्वीट्स की संख्या छात्रों की कुल संख्या का 15% है| कुल कितनी स्वीट है?
In a class of 80 students, everyone has sweets. everyone has Sweets 15% of the total number of students. Find the exact number of sweets.
a)1200 b)850 c)900 d)निर्धारित नहीं किया जा सकता है e)इनमें से कोई नहीं

Answer=860

All Basics

Math Arithmetics Basic (मैथ अंकगणित बेसिक)
Trigonometry Basic(त्रिकोणमिति बेसिक)
Algebra Basic(बीजगणित बेसिक)
Mensuration Basic (क्षेत्रमिति बेसिक)
Geometry Basic(ज्यामिति बेसिक)

अंकगणित चैप्टर

Time & Work (समय और काम)
Average (औसत)
Percentage (प्रतिशत)
Profit & Loss (लाभ और हानि)
Age (उम्र पर आधारित सवाल)
LCM & HCF (ल0स0 और म0स0 पर आधारित सवाल)
Number System (संख्या पद्धति)
Ratio (अनुपात)
Mixture & Alligation (मिश्रण)
Time & Distance (समय और दूरी)
Train (रेलगाड़ी पर आधारित सवाल)
Boat (नाव पर आधारित सवाल)
Statistics (सांख्यिकी)
Data Interpretation (सम्यकों की ब्याख्या)
Simple Interest (सरल ब्याज)
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
Partnership (साक्षेदारी)
Simplification (सरलीकरण)

Advance Math

Mensuration (क्षेत्रमिति)
Geometry(ज्यामिति)
Algebra(बीजगणित)
Trigonometry(त्रिकोणमिति)

General Awareness

Regular

NTPC Special
RPF
Railway Gr D
SSC GD
SSC CGL
SSC CHSL
SSC CPO
SSC Stenographer
SSC Multitasking
Police
Daroga
Forest Guard

BSF Constable
BSF Head Constable
ICG Navik
NDA
Patwari

more