Time and Work Tricks एवं Concepts पर आधारित Video
Time and Work Tricks एवं Concepts को नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पहले ब्यवस्थित रुप से समझे फिर प्रत्येक सवाल को खुद से हल करने का प्रयत्न करें|Time and Work Tricks के उपर यह दूसरा वीडियो है। अगर आपने इस पेज से पढ़ना शुरु किया है तो ब्यवस्थित तैयारी के लिए पेज-1 पर जांए।
Time and Work Tricks -8 Type-7 Subtype-2
23. अनिल किसी काम को 20 दिन में पूरा कर सकता है, जबकि सुनिल को 12 दिन लगता है| सुनिल उस काम को 9 दिन करता है फिर गाँव चला जाता तो बचे कामको अनिल कितने दिन में पूरा करेगा?
24. A किसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है, जबकि B को 20 दिन लगता है| A उस काम को 5 दिन तक करता है फिर काम छोड़कर चला जाता तो बचे काम को B कितने दिन में पूरा करेगा?
Time and Work Trick -9 Type-8 Subtype-2
25. Aऔर B मिलकर किसी काम को 3 दिन में पूरा कर सकते हैं,मगर दोनों 2 दिन तक काम करते हैं| फिर A काम छोड़कर चला जाता तो बचे काम को B 2 दिन में पूरा कर लेता है? अगर अकेले पूरा काम करना हो तो B कितने दिन मे अकेले पूरा करेगा?
26. Aऔर B नल मिलकर किसी हौजे को 4 घंटे में भरता है, मगर दोनों नल 2 घंटे तक चलता है| फिर A नल बंद हो जाता है तो और बचे भाग को B अगले 6 घंटे में पूरा भर देता है? अगर अकेले B को पूरा हौजा भरना हो तो B कितने घंटे में अकेले पूरा भर देगा?
Time and Work Trick -10 Type-9 Subtype-4
27. A किसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है, जबकि B को 20 दिन लगता है| A उस काम को 5 दिन तक करता है फिर B भी काम पर आ जाता है तो बचे काम को A और B कितने दिन में पूरा करेगा?
28. Aनल किसी हौजे को 5 घंटे में भर सकता है,जबकि B नल को 20 घंटे लगता है| A नल अकेले उस हौजे को 2 घंटे तक भरता है फिर B नल भी चालू हो जाता है तो बचे भाग को A और B कितने घंटे में भर देगा?
29. राम किसी काम को अकेले 14 दिन में कर सकता है जबकि रैना 21 दिन में| दोनों मिलकर काम शुरु करते हैं, मगर काम समाप्त होने के 3 दिन पहले राम काम छोड़कर चला जाता है और बचे काम को रैना अकेले पूरा करता है तो बताएं कि पूरा काम होने में कुल कितना समय लगा?
30. A किसी काम को अकेले 45 दिन में कर सकता है जबकि B40 दिन में| दोनों मिलकर काम शुरु करते हैं, मगर काम समाप्त होने के 5 दिन पहले A काम छोड़कर चला जाता है और बचे काम को B अकेले पूरा करता है तो बताएं कि पूरा काम होने में कुल कितना समय लगा?
Time and Work Trick -11 Type-10 Subtype-1
31. Aकिसी काम को अकेले 46 दिन में कर सकता है जबकि B20 दिन में| दोनों मिलकर काम शुरु करते हैं, मगर काम समाप्त होने के कुछ दिन पहले B काम छोड़कर चला जाता है और बचे काम को A अकेले 23दिन में पूरा करता है तो बताएं कि कितने दिन बाद काम छोड़कर गया था?
Time and Work Trick -12 Type-11 Subtype-1
32. एक आदमी और एक लड़का मिलकर 24 दिन में करता है| अगर आदमी 6 दिन अकेले काम करता है तो काम 26 दिन में पूराहोता है| यदि आदमी अकेले करे तो कितना दिन में काम पूरा होगा?
आगे सम्पूर्ण तैयारी करने के लिए नीचे पेज-2 से पेज-7 तक तैयारी करें। सारे पेज का PDF पेज आपको मेरे Telegram channel पर मिलेगा जहाँ से आप अत्यंत सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं। एक तथ्य को हमेशा याद रखेंं कि गणित की तैयारी वगैर रिविजन के कभी भी सम्भव नहीं हो सकता है। इसकारण जो भी मैथ सीखें उसका दूसरे दिन, 7 वें दिन, 21 वें दिन रिविजन अवश्य करें।
All Basics
Math Arithmetics Basic (मैथ अंकगणित बेसिक)
Trigonometry Basic(त्रिकोणमिति बेसिक)
Algebra Basic(बीजगणित बेसिक)
Mensuration Basic (क्षेत्रमिति बेसिक)
Geometry Basic(ज्यामिति बेसिक)
अंकगणित चैप्टर
Time & Work (समय और काम)
Average (औसत)
Percentage (प्रतिशत)
Profit & Loss (लाभ और हानि)
Age (उम्र पर आधारित सवाल)
LCM & HCF (ल0स0 और म0स0 पर आधारित सवाल)
Number System (संख्या पद्धति)
Ratio (अनुपात)
Mixture & Alligation (मिश्रण)
Time & Distance (समय और दूरी)
Train (रेलगाड़ी पर आधारित सवाल)
Boat (नाव पर आधारित सवाल)
Statistics (सांख्यिकी)
Data Interpretation (सम्यकों की ब्याख्या)
Simple Interest (सरल ब्याज)
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
Partnership (साक्षेदारी)
Simplification (सरलीकरण)
Advance Math
Mensuration (क्षेत्रमिति)
Geometry(ज्यामिति)
Algebra(बीजगणित)
Trigonometry(त्रिकोणमिति)
General Awareness
Regular
NTPC Special
RPF
Railway Gr D
SSC GD
SSC CGL
SSC CHSL
SSC CPO
SSC Stenographer
SSC Multitasking
Police
Daroga
Forest Guard
BSF Constable
BSF Head Constable
ICG Navik
NDA
Patwari