Spread the love

BODMAS Explanation इस Video से समझे




BODMAS गणित में एक महत्वपूर्ण नियम है जो संख्यात्मक समीकरणों को हल करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह समीकरणों को हल करते समय चरणों के सही क्रम का निर्धारण करता है – ब्रैकेट, आदेश, भागफल और गुणा, और जोड़ और घटाव। इससे हल करने में संयम और सटीकता सुनिश्चित होती है। उपर के वीडियो से आपने अवश्य सही रुप से समझा होगा। चलिए अब कुछ सवालो पर Practice करे

BODMAS

Practice Questions on BODMAS

1)5 × ( 7 – 3) = ?

2)7 + 22= ?
3)9 + 12 ÷ 3 = ?

4)10 + 2× 3 = ?

5)4 × 3 + 5 = ?

6)10 ÷ 2 – 2 = ?

ANSWER-1

ANSWER-2

ANSWER-3

ANSWER-4

ANSWER-5

ANSWER-6

बडमास Test

BODMAS नियम का समय-समय पर प्रैक्टिस करने के लिए टेस्ट देने का महत्व है क्योंकि यह सिद्ध करता है कि हमारी सोचने की क्षमता और गणना कौशल में सुधार हो रहा है। यह प्रैक्टिस हमें गणितिय प्रक्रियाओ को सही रूप से हल करने में मदद करती है और संभावित त्रुटियों को निकालती है, जिससे हम निरंतर प्रगति कर सकते हैं। अतः नीचे दिए गए टेस्त को बार-बार दे और तबतक दे जबतक 90% से उपर मार्क्स ना आ जाए



टेस्ट देने के लिए Click here

basic class math

(8) कंपलीट अंकगणित बेसिक कैलकुलेशन 10 दिन में कैसे सीखे?– यहां क्लिक करें
(9) जीरो लेवल से अंक गणित के बेसिक कैलकुलेशन और साथ ही साथ वर्ड प्रॉब्लम की तैयारी— यहां क्लिक करें

(1)2 दिन में बेसिक बीज गणित कैसे सीखें?- यहां क्लिक करें
(2) Rule of Divisibility कौन संंख्या से कटेगी
(3) 2 दिन में बेसिक त्रिकोणमिति की तैयारी कैसे करें?– यहां क्लिक करें
(4) 1 दिन में पहाड़ा कैसे कंठस्थ करें?– यहां क्लिक करें
(5) घात घातांक और करणी की तैयारी जीरो लेवल से- यहां क्लिक करें
(6) समीकरण की झटपट तैयारी- यहां क्लिक करें
(7) सरलीकरण की तैयारी
(8) समीकरण वर्ड प्रब्लेम

अंकगणित चैप्टर

Time & Work (समय और काम)
Average (औसत)
Percentage (प्रतिशत)
Profit & Loss (लाभ और हानि)
Age (उम्र पर आधारित सवाल)
LCM & HCF (ल0स0 और म0स0 पर आधारित सवाल)
Number System (संख्या पद्धति)
Ratio (अनुपात)
Mixture & Alligation (मिश्रण)
Time & Distance (समय और दूरी)
Train (रेलगाड़ी पर आधारित सवाल)
Boat (नाव पर आधारित सवाल)
Statistics (सांख्यिकी)
Data Interpretation (सम्यकों की ब्याख्या)
Simple Interest (सरल ब्याज)
Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
Partnership (साक्षेदारी)
Simplification (सरलीकरण)